MP Crime: MP के ये चोर केवल पुलिस अधिकारियों का ही लूटते थे घर, देखिए 35 चोरी का चौंकाने वाला खुलासा
MP Crime News: आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि द्वेष की भावना से ही ये लोग केवल पुलिसकर्मियों के घरों को अपना निशाना बनाते थे और चुराए गए जेवरों को औने-पौने दाम में एक साहूकार को बेच देते थे.
MP News: अक्सर ऐसी खबरें सामने आती हैं कि चोर उन मकानों को निशाना बनाते हैं, जो काफी समय से खाली होते हैं या जहां लोग कम रहते हैं. लेकिन, मध्य प्रदेश के धार में पकड़े गए तीन चोर ऐसे हैं, जो केवल पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के घरों को ही निशाना बनाते थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि टांडा थाना इलाके के गांव बोगली चैकीदार फलिया में रहने वाला पान सिंह चोरी की वारदातों में लिप्त है और कई साहूकारों से उसका संपर्क है. वह बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरों को औने-पौने दाम पर बेच रहा है. इसी सूचना के आधार पर साइबर सेल की मदद से पान सिंह को पकड़ा गया और हिरासत में लिया गया.
इसके बाद आरोपी पान सिंह की निशानदेही पर दीपेश मोहनिया (उर्फ दीपेंद्र या दीपू) निवासी सेवड़, अलीराजपुर और अंबू (उर्फ अंबाराम) निवासी गातला भूलिया फलिया को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने एक या दो नहीं, बल्कि कई वारदातों को अंजाम दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि ये चोर सबसे ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों में ही चोरियां करते थे.
चौंकाने वाली बात तो यह है कि चोरी की वारदातें पुलिस लाइन में ही घटित हुईं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों की पुलिस धार पुलिस से संपर्क कर रही है.
इन जिलों में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था
धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने खंडवा में 7 दिसंबर 2022, खरगोन में 16 जनवरी 2023, होशंगाबाद में 25 जनवरी, हरदा में 26 जनवरी, देवास में 27 जनवरी को पुलिस लाइन के 35 शासकीय मकानों को निशाना बनाकर चोरी की. आरोपियों ने इस बात को भी कबूला की द्वेषतापूर्ण भाव के चलते वे पुलिसवालों के मकानों को ही निशाना बनाते थे.
आरोपियों ने बताया कि वह साहूकार गौरव उर्फ गोरा सेठ, पिता गजेंद्र जैन, निवासी बोरी जिला अलीराजपुर हाल मुकाम इंदौर को सस्ते दामों पर चोरी का माल बेच देते थे.
बिचौलिया भी पुलिस की गिरफ्त में
धार पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों से लाखों रुपये कीमत का माल बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने रमेश चौहान नाम के एक बिचौलिये को भी हिरासत में लिया है, जो चोरी का माल खपाने में आरोपियों की मदद करता था. चोरों से पूछताछ के दौरान कई बड़ी जानकारी भी मिली हैं. इसके आधार पर कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के कब्जे से पेचकस, कटर, टॉमी, टॉर्च, दस्ताने सहित सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Dhar: आखिरकार हत्थे चढ़ ही गए पुलिस को 'निशाना' बनाने वाले ये चोर, 35 पुलिसकर्मियों के घर से की थी लाखों की चोरी