Dhar Road Accident: इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक और भीषण हादसा हुआ है. हाईवे हाई स्पीड कार एक ट्राले के पीछे जा घुसी. इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार तड़के अलसुबह इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर हुआ. भोपावर चौकड़ी पर स्थित स्पीड ब्रेकर पर सुबह करीब 3.00 बजे चलते ट्राले में पीछे से तेज गति से आ रही कार असंतुलित होकर जा घुसी. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार आगे से चकनाचूर हो गई और साथ ही कार में सवार तीनों लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि मरने वालो में एक नगर परिषद पार्षद भी शामिल है.
ग्रामीणों की मदद से निकाले गए तीनों शव
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. तत्काल हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी रामसिंह मेड़ा और टीआई प्रदीप खन्ना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को निकालने की कवायद की गई. शवों को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया ओर 108 की मदद से तीनों को हॉस्पिटल भेजा गया है.
वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीओपी रामसिंह मेड़ा के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में सरदारपुर निवासी वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद प्रथम पिता गोपाल गर्ग उम्र 27 वर्ष तथा अक्षय पिता अतुल त्रिवेदी उम्र 27 वर्ष, राजगढ़ के दलपुरा निवासी संदीप पिता शंकरलाल राठौड़ उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है. तीनों ही मृतकों को सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां तीनों का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. वहीं, घटना के बाद से ही ट्राला चालक फरार हो गया है. हालांकि पुलिस ने वाहन जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ट्राला चालक फरार, पुलिस ने जब्त किया वाहन
बता दे की पिछले सोमवार की रात मे भी इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर भेरू चौकी के निकट सड़क पर बिखरे गेहूं को समेट रहे चार किसानों को तेज रफ्तार आयशर वाहन ने चपेट मे ले लिया था. जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वही एक बार फिर एक सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा हुआ है जहा तीन लोगो की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: MP Temperature: गर्मी ने ढाया सितम! MP के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार, जानें अपने शहर का हाल