MP Road Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की घटना सामने आ रही है. जिले में सुबह एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. दरअसल, यहां धार्मिक यात्रा से लौट रही पिकअप गाड़ी की ट्रक से की आमन-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई. धार जिले के धामनोद और मांडव मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब चार बजे यह हादसा हुआ.


महाराष्ट्र के अमरावती जिले से करीब 22 दर्शनार्थी गुजरात से पावागढ़ माताजी के दर्शन करके पिकअप वाहन से अमरावती लौट रहे थे. उसी समय अचनाक नालछा थाना क्षेत्र के तलवाड़ा गांव के मुख्य चौराहे पर अंगूर से भरी ट्रक और यात्रियों से भड़ी पुकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.


पिकअप ड्राइवर की मौके पर मौत


दोनों गाड़ियों के बीच इतनी जोड़ से टक्कर हुई कि पिकअप ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहां के लोकल लोगों ने घायल लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला. इस हादसे में पिकअप ड्राइवर का शव बुरी तरह फंस गया, जिसे वाहन का कांच तोड़कर निकाला गया.


वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई. एंबुलेंस ड्राइवर और डॉक्टर शिवप्रताप की मदद से गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं धार पुलिस इस पूरे की जांच में जुट गई है. 


बता दें कि बीते दिनों जिले के धामनोद थाना अंतर्गत मुंबई-आगरा हाइवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. दरअसल यहां इंदौर से मुंबई की ओर जा रहे कंटेनर की ब्रेक फेल हो गई. इसके बाद यह कंटेनर सामने आ रही दो कंटेनरों से भिड़ गया. इस जबरदस्त भिड़ंत के बाद तीनों कंटेनरों में आग लग गई थी. इस घटना में कंटेनर ड्राइवर के दोनों पैर फंस गए, जिससे वह बाहर नहीं निकल पाया. इसके अलावा गाड़ी के क्लीनर के सीने में भी चोट लग गई थी, जिससे वह भी गाड़ी में फंस रहा. दोनों की कंटेनर के अंदर ही मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: MP Politics: मध्य प्रदेश में क्या बीजेपी फिर लगाएगी शिवराज सिंह चौहान पर दांव, यह है बीजेपी का चुनाव जीतने का प्लान