Dhar Suicide Attempt: पति के साथ विवाद होने पर महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पीया जहर, दो मासूम की मौत
Dhar News: पुलिस के मुताबिक महिला ने चूहा रामने वाला जह पानी में डालकर पी लिया. साथ ही अपने तीन बच्चों को भी पिला दिया. दो बच्चों की मौत हो गई.
![Dhar Suicide Attempt: पति के साथ विवाद होने पर महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पीया जहर, दो मासूम की मौत Dhar Woman drank poison with her three children two died Dhar Suicide Attempt: पति के साथ विवाद होने पर महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पीया जहर, दो मासूम की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/8597fbb51cc1351eea55b7fdbbed9eff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में पति से किसी बात को लेकर विवाद होने पर 35 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर खुदकुशी करने के लिए अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई. महिला और उसके एक बच्चे की हालत गंभीर है और दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर ग्राम कोद में गुरुवार शाम को हुई.
आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि फोन पर पति से किसी बात पर विवाद होने के बाद ममता बाई ने चूहा मारने वाला जहर पानी में डालकर स्वयं पी लिया और साथ ही अपने तीन बच्चों साक्षी, परी और कुणाल को भी पिला दिया. उन्होंने कहा कि घटना के बारे में पता चलने पर ममता के पड़ोसियों ने ममता और उसके बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें पहले रतलाम और बाद में इंदौर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
एसपी ने बताया कि उपचार के दौरान कृणाल और परी की मौत हो गई जबकि ममता और साक्षी को गंभीर हालत में इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला का अपने पति से फोन पर किसी बात पर विवाद हुआ था. इसके बाद महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया. महिला का पति गांव के बाहर काम करता है. उन्होंने कहा कि ममता के होश में आने और बयान दर्ज कराने के बाद उसके इस कदम के सही कारण का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)