Dhar Crime News: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. धार में एक महिला ने अपने तीन बच्चियों को कुएं में फेंक दिया. डूबने से तीनों की ही मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और आरोपी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
    
यह मामला धार के सरदारपुर थाने के अंतर्गत ग्राम श्यामपुरा ठाकुर का है, जहां मंगलवार की शाम को तीन बच्चों के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. गांव वालों ने कुएं के बाहर एक बच्ची का शव और दो बच्चियों के शवों को कुएं के अंदर देखने की सूचना सरदारपुर पुलिस को दी. घटना की जानकारी लगते ही सरदारपुर एसडीओपी मेंढ़ा, थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां तीनों बच्चों के शव ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकाल लिए थे. 


आरोपी मां की तलाश में छाना गया जंगल
वहीं, बच्चों की मां लापता थी, जिसकी कुएं में तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे. उनके निर्देशन में बच्चियों की मां की तलाश तेज की गई. मृतक बच्चियों में 6 साल की अमृता, 4 साल की ज्योति और 2 साल की प्रीति थी.


मानसिक रूप से बीमार थी महिला
बुधवार सुबह सरदारपुर पुलिस ने गांव के पास जंगलों में घूम रही महिला रंजना को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि रंजना विक्षिप्त है और उसका पिछले कई महीनों से इलाज चल रहा है. रंजना ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बच्चियों को लेकर कुएं पर गई, जहां तीनों को फेंककर वह खुद भी कूद गई लेकिन रंजना को तैरना आता था. इसलिए वह एक बच्ची को लेकर कुएं से बाहर निकल आई. हालांकि, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. ऐसे में वह बेटी के शव को कुएं के पास छोड़कर वहां से चली गई. 


यह भी पढ़ें: Watch: अचानक बीच सड़क आग जलाकर फेरे लेने लगे दो युवक! पुलिसकर्मियों से लेने लगे आशीर्वाद, देखें