Bhopal News: पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलथ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करवाएंगे.यह कथा अगस्त में होगी. बताया जा रहा है सितंबर में उसी स्थान पर सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की भी कथा का आयोजन होगा. कुल मिलाकर पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में अगस्त-सितंबर में धर्म की बयार बहेगी.
बता दें छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया में चार अगस्त से धार्मिक आयोजन की शुरुआत हो रही है. चार अगस्त को कलश यात्रा निकाली जाएगी. कलश यात्रा में भी 10 हजार से अधिक महिला श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. जबकि 5 अगस्त से बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का शुभारंभ होगा.छह अगस्त को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार लगाएंगे. इस कथा का समापन सात अगस्त को होगा. आयोजन को लेकर समिति द्वारा भव्य रूप से तैयारियां की जा रही हैं.
डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था
कथा स्थल पर ढाई लाख वर्ग फीट में तीन बड़े-बड़े डोम बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही 30 से अधिक एलईडी लगाई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को एलईडी के माध्यम से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आसानी से दर्शन हो सकें.बता दें इस आयोजन में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के बैठने के हिसाब से व्यवस्था की जा रही है.आयोजन के पहले दिन चार अगस्त को श्री हनुमान मंदिर सिमरिया से दोपहर 3 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी.जबकि पांच अगस्त को शाम चार बजे से सात बजे तक राम कथा का आयोजन होगा. यह कथा सात अगस्त तक चलेगी. सात अगस्त को शाम चार बजे से साच बजे तक कथा के बाद प्रसाद वितरण के साथ ही आयोजन का समापन होगा. आयोजन को भव्यता देने के लिए 20 अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं.
सितंबर बहेगी शिव कथा की रसधार
बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की अगस्त में होने वाले श्री राम कथा के बाद सितंबर में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन होना है. बता दें कि चुनावी साल में होने जा रही मध्य प्रदेश के दोनों ही प्रसिद्ध कथा वाचकों की कथा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें