Dhirendra Shastri Visits Jagannath Puri: बागेश्वर धाम के बाबा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार (12 जनवरी) को जगन्नाथ पुरी पहुंचे. उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. मंदिर में भगवान के दर्शन के बाद उन्होंने धर्मांतरण और लव जिहाद के मसले पर भी अपनी राय रखी. इसके साथ ही उन्होंने जगन्नाथ पुरी में पदयात्रा की भी बात कही.


धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ''हमने आज जगन्नाथ पुरी के दर्शन करके हिंदू राष्ट्र की अर्जी लगाई है. जगन्नाथ पुरी क्षेत्र में जितना भी धर्मांतरण हो रहा है, 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' जो फैल रहा है, जगन्नाथ भगवान उनकी ठठरी बांधे. हम एक बार जगन्नाथ पुरी में यहां से जहां तक प्रभु चाहेंगे पद यात्रा करके हिंदुओं को जगाएंगे.''


महाकुंभ की जमीन को लेकर दी थी प्रतिक्रिया


हाल ही में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ की जमीन को मौलाना की ओर से वफ्फ बोर्ड की जमीन बताने पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. महाकुंभ की जमीन को एक मौलाना ने वक्फ बोर्ड की जमीन बताया था, इस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि ये बेहद ही शर्मनाक है. उन्होंने ये भी कहा था कि इस मामले में मुस्लिम समाज के मौलवियों को फतवा जारी कर बयान की निंदा करनी चाहिए.


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा था, ''सनातन हिन्दू का मतलब ही है वसुधैव कुटुम्बकम. अगर हम लोग अकबर बाबा की तरह तोड़फोड़ कर मंदिरों को स्थापित करेंगे तो वह आस्था या सनातन नहीं है, वह क्रूरता कहलाएगी. इस देश में कानून और सविंधान दोनों हैं.''


बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पिछले साल नवंबर महीने में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली थी. प्रदेश के CM मोहन यादव ने इस यात्रा को सनातन संस्कृति के उत्थान के उद्देश्य से निकाली जा रही यात्रा बताया था. यह यात्रा 160 किलोमीटर की थी. इस यात्रा का मकसद सनातन का जागरण और जातीय भेदभाव, छुआछूत और अगड़े-पिछड़े का भेद मिटाना और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करना बताया गया था.


ये भी पढ़ें:


खुशखबरी: MP सरकार इतने लाख लोगों को देगी सरकारी नौकरी, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान