धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में सुनाएंगे हनुमान कथा, देखें तस्वीरें
Dhirendra Krishna Shastri News: दुबई में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में तीन दिवसीय हनुमान कथा सुनाएंगे. दुबई पहुंचकर बागेश्वर सरकार ने वहां के लोगों की जमकर तारीफ की है.
Dhirendra Krishna Shastri in Dubai: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अक्सर देश विदेश जाकर हनुमान कथा करते हैं. इसी कड़ी में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों इस्लामिक देश दुबई पहुंचे हैं. यहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में तीन दिवसीय हनुमान कथा सुनाएंगे.
इस बीच उनकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो डेजर्ट सफारी का मजा ले रहे हैं.
दुबई पहुंचकर बाबा बागेश्वर धाम ने कहा कि ''हम दुबई आ गए हैं, यह बहुत अद्भुत जगह है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत है. यहां के लोग भी बहुत विनम्र हैं, और बहुत सुरक्षित जगह है. पूरे विश्व में दुबई सबसे ज्यादा सुरक्षित कंट्री है.''
उन्होंने कहा, ''यहां की एक और सबसे अद्भूत बात ये है कि सभी कल्चर, सभी मजहब स्वाभाविक रूप से समान है. हम हनुमान जी से प्रार्थना करेंगे कि इस राष्ट्र का उत्थान हो, इस राष्ट्र का विश्व में नाम रहे और इस राष्ट्र में शांति बनी रहे.''
बागेश्वर धाम सरकार ने दी थी जानकारी
बता दें बागेश्वर धाम सरकार ने अपनी दुबई यात्रा की पूरी जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी थी. इसमें उन्होंने कहा था कि दुबई में होने वाले दरबार और कथा के लिए श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.दुबई के सभी प्रियजनों आत्मीयजनों को बताते हुए हमें प्रसन्नता है कि हम 22 मई से 26 मई तक दुबई में रहेंगे.
पांच दिन की यात्रा रहेगी, जिसमें तीन दिन कथा के रहेंगे. बाकी दो दिन सबको मिलेंगे, सब कुछ निःशुल्क रहेगा. हमारे प्रियजन और बागेश्वर धाम के परिवारजन हमको बुला रहे हैं. आप सबने मिलकर तैयारी की है, आपको अफवाहों से बचना है.'
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार ने इससे पहले नेपाल में कथा की थी. नेपाल हिंदू राष्ट्र है. वहां पर बागेश्वर धाम सरकार की कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत करते रहते हैं. उनके बयानों को लेकर कई बार विवाद भी हुए. नेपाल में कथा करने के बाद वह दुबई पहुंचे हैं. चूंकि संयुक्त अरब अमीरात इस्लामिक देश है. इसलिए बागेश्वर धाम सरकार की ये यात्रा बहुत अहम है और चर्चा के केंद्र में भी है.