Dhirendra Krishna Shastri In Dubai: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले कुछ दिनों धीरेंद्र शास्त्री दुबई में थे. इस दौरान उन्होंने वहां अपने भक्तों को आगाह किया. शनिवार 25 मई को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है.  

दुबई में रहने वाले भारतीय भी उनके स्वागत में पहुंचे. वहां भी भारत की तरह उनके भक्तों की भीड़ लग गई थी. धीरेंद्र शास्त्री अपनी वीडियो में वह अपने शादी से जुड़ी कुछ बातें बताईं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को अफवाहों से बचने का अपील भी की.


'दो-दो लाख लोग आते हैं धाम पर'
उन्होंने भक्तों को कहा कि जब भी भारत आना बागेश्वर धाम आपका घर है, प्रभु के दर्शन करने बालाजी के दर्शन करने आना, स्वयं-भू बालाजी विराजमान है, पिछले तीन पीढ़ियों से सरकार की सेवा चल रहा है. हमारे दादा गुरुजी भी दरबार लगाते थे, उनके भी दादा गुरुजी भी दरबार लगाते थे, उन्होंने आगे कहा कि हर मंगल और शनिवार बागेश्वर धाम पर दो-दो लाख लोग रोते हुए आते है और वहां से हंसते हुए आते है.





'आज सब की अर्जी स्वीकार है'
उन्होंने कहा, "कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है. आप लोगों को बता दें आप लोग मन में यह चिंता मत रखना कि गुरु जी से हमारी बात नहीं हो पाई, यहां दुबई तक गुरुजी आए थे पर्चा नहीं बन पाया, दरबार नहीं लग पाया."


उन्होंने आगे कहा कि हमें और तुम्हें बालाजी नहीं दिखाई पड़ रहा है, पर बालाजी को तो हम तुम दिखाई पड़ रहा है.  हम व्यास पीठ से बैठ करके अपने बालाजी के चरणों में प्रार्थना करते हुए कह रहे हैं, आज सब की अर्जी स्वीकार है, आप सब पर बालाजी की कृपा हो जाए, आप सब जुग जुग जियो.

'हम आपको सावधान कर रहे हैं'
उन्होंने लोगों से कहा कि जो भी जानकारी बागेश्वर धाम चैनल पर आता है वही सत्य .है अन्य यूट्यूब को लेकर उन्होंने कहा कि व्यू बढ़ाने के चक्कर में रोज तो हमारी शादी करवा देते हैं, रोज हमारा हैप्पी बर्थडे करवा देते हैं, तो आप हैरान हो जाएंगे पर यह यूट्यूब चलाने के चक्कर में जगह जगह डाल देते है, हालांकि हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है वह अपना काम कर रहे हैं. पर हम आपको सावधान कर रहे हैं कि आपको कोई और सुविधा न हो,  भ्रामक जानकारी से आप बचें.

उन्होंने  आगे यह भी कहा कि जब तक जिएंगे तब तक अपनी संस्कृति की सेवा और भारत की तरफ से पूरे विश्व में भारत की संस्कृति के बारे में सबको अवगत कराएंगे मानव होकर के मानव के काम आएंगे इस बीड़ा को लेकर के हम पूरे विश्व में जाएंगे.


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शराब पीने से SAF के दो जवानों की संदिग्ध मौत, जांच शुरू