Dhirendra Shastri Katha At Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम पर कल बसंत पंचमी से महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन होने जा रहा है. आयोजन में आने वाले दिनों में लाखों की संख्या में देश के कौने-कौने से और विदेशों से भी लाखों की संख्या में भक्त आ रहे है, जिसको लेकर बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आज कथा स्थल यज्ञ शाला स्थल, अन्नपूर्णा स्थल आदि का जायजा लिया. 


महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पैदल चलकर और इलेक्ट्रिक गाड़ी से जाकर के निरीक्षण किया और सभी कार्यों के प्रभारी से चर्चा की कौन सा काम कितना पूरा हुआ और कितना बकाया है और उन्हें कार्यक्रम से संबंधित सभी को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सभी को विशेष रूप से स्वच्छता को लेकर कहा कि जो भी पेयजल की पानी टंकी हो उन्हें साफ -सुथरा होना चाहिए और पर्याप्त जगहों पर व्यवस्था होनी चाहिए. यज्ञ शाला का भी निरीक्षण किया. अन्नपूर्णा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्था देखी. संत श्री ने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को प्रसाद ग्रहण करने में कोई समस्या न हो, जिसको लेकर उन्होंने प्रभारी को निर्देश भी दिए. 


कथा स्थल का किया निरीक्षण
महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कथा स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें कथा मंच, पंडाल, ग्रीन रूम लाईट सहित सभी व्यवस्था देखी. इस दौरान उनके साथ बागेश्वर धाम विशाल महाकुंभ के कार्यों के प्रभारी मौजूद रहे. गुरुदेव ने सभी को निर्देश दिए की काम में तेजी लाए और आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. 


नहीं चलना पड़ेगा ज्यादा पैदल
बता दें बुंदेलखंड महाकुंभ में शामिल होने वाले भक्तों को ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा. क्योंकि कार्यक्रम स्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही 40 एकड़ जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है और न ही जाम का सामना करना पड़ेगा. एनएच 39 से ग्राम गढ़ा गांव तक 40 फीट चौड़ी डामर रोड प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ और गांव के बाहर से बागेश्वर धाम मंदिर और कार्यक्रम स्थल तक चौड़ी सडक़ का निर्माण कराया गया है. मंदिर के परिक्रमा और मंदिर परिसर 40-50 फीट चौड़ी आरसीसी का निर्माण कराया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को परिक्रमा मंदिर तक पहुंचने में कोई समस्या नहीं होगी.


ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग, बैरिकेड पर चढ़ गए जीतू पटवारी