Bhopal News: फिर धर्ममय होगा भोपाल, 15 सितंबर को होगी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, मंत्री विश्वास सारंग करा रहे आयोजन
MP News: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री-विधायकों ने धर्म की राह पकड़ ली है. अब तक एक दर्जन से अधिक से ज्यादा मंत्री और विधायक अलग-अलग कथा वाचकों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कथा करवा चुके हैं.
Dhirendra Krishna Shastri Katha In Bhopal: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) अपने पिता और वरिष्ठ बीजेपी (BJP) नेता दिवंगत कैलाश सारंग व माता की स्मृति में भोपाल में कथा कराने जा रहे हैं. कथा का वाचन बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के द्वारा किया जाएगा. कथा का शुभारंभ 15 सितंबर से होगा, जबकि 14 सितंबर को भोपाल (Bhopal) में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. कथा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज मंत्री सारंग, भोपाल पुलिस कमिश्रर, कलेक्टर और एसपी कथा स्थल पहुंचे.
चुनावी साल में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री-विधायकों ने धर्म की राह पकड़ ली है. अब तक एक दर्जन से अधिक से ज्यादा मंत्री और विधायक अलग-अलग कथा वाचकों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कथा करवा चुके हैं. इसी कड़ी में मंत्री और भोपाल की नरेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक विश्वास कैलाश सारंग भी धर्म की राह पर ही चल रहे हैं. वे अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लगातार धार्मिक यात्राएं करा रहे हैं, तो वहीं कथा का आयोजन भी करा रहे हैं. बीते दिनों ही मंत्री सारंग ने सीहोर वाले अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया था तो अब वो बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा कराने जा रहे हैं.
14 सितंबर को निकलेगी शोभायात्रा
मध्य प्रदेश शासन के उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 14 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगे. उनके स्वागत में अन्ना नगर से शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा भोपाल के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकलेगी. यह यात्रा 3 बजे प्रारंभ होगी. मंत्री सारंग ने बताया कि 15 से 17 सितंबर तक शाम 4 बजे नरेला विधानसभा अंतर्गत पीपुल्स मॉल के पीछे कथा स्थल पर पंडित शास्त्री भोपाल वासियों को हनुमंत कथा सुनाएंगे. इस आयोजन में करीब 6 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है.
16 सितंबर को लगेगा दिव्य दरबार
मंत्री सारंग ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर उनके श्रद्धालुओं में काफी उत्सुकता रहती है. इसमें भाग लेने के लिए पुरुष और महिलाओं के अलावा बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. 16 अगस्त को कथा स्थल पीपुल्स मॉल के पीछे दोपहर 11 बजे दिव्य दरबार लगेगा. जहां पंडित शास्त्री श्रद्धालुओं की अर्जी सुनेंगे. बता दें राजधानी भोपाल में होने जा रही कथा को लेकर आयोजक मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है. पीपुल्स मॉल के पीछे करीब 55 एकड़ जमीन पर कथा की व्यवस्था जुटाई जा रही है. यहां तीन बड़े-बड़े डोम बनाए जा रहे हैं. आयोजकों द्वारा 10 लाख श्रद्धालुओं के हिसाब से व्यवस्था जुटाई जा रही है.