'खुद का खसम गंजा है...', पंडित धीरेंद्र शास्त्री के तंज पर डॉ. सिन्हा ने दिया जवाब, बोले- मिलकर बताऊंगा ये बात
Bageshwar Dham News: डॉ. अशोक सिन्हा ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा उन पर किए गए 'तंज' का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर की बात स्वीकार करते हैं और सभी युवाओं को भी मानना चाहिए.
Dhirendra Krishna Shastri News: हाल ही में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा डॉ. अशोक सिन्हा पर किए गए तंज पर उन्होंने जवाब दिया है. डॉ. सिन्हा ने कहा कि मैं बाबा बागेश्वर की बात स्वीकार करता हूं बिलकुल उन्होंने सही कहा और सभी युवाओं को मानना भी चाहिए.
बागेश्वर धाम जाऊंगा और समय निकालकर इस विषय में चर्चा करूंगा. डॉ. सिन्हा ने जयपुर में विशेष बातचीत में ये बातें कही है, जहां एक ओर लोग बाबा बागेश्वर के तंज पर डॉ. सिन्हा की तीखी प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे थे. वहीं डॉ. सिन्हा ने बेहद विनम्रता से उनकी बात को स्वीकार किया है.
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जब कहा था अपने सिर के बाल के इलाज के लिए. pic.twitter.com/xC3tXG8IsK
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) September 28, 2024
उन्होंने ना सिर्फ बाबा की बात मानी बल्कि उनसे मिलकर इस विषय पर चर्चा करने की भी इच्छा जताई है. इससे पहले, बाबा बागेश्वर ने डॉ. सिन्हा पर तंज कसते हुए कहा था, ''खुद का खसम गंजा है और दूसरों के बाल उगा रहे हैं''. यह तंज डॉ. सिन्हा द्वारा बाबा बागेश्वर की 'डिजिटल पर्ची' बनाने के बाद आया था, जिसमें उन्होंने बाबा के बालों के झड़ने पर चिंता जताई थी. इस वीडियो की बहुत चर्चा हुई थी.
क्या बताया अपनी सफाई में ?
डॉ. सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा कि उनका वीडियो हेयर एजुकेशन के उद्देश्य से बनाया गया था, न कि किसी का मज़ाक उड़ाने के लिए. उन्होंने यह भी बताया कि धीरेंद्र शास्त्री से उनकी मुलाकात मीडिया के माध्यम से ही हुई थी. सिन्हा के इस विनम्र जवाब ने जहां एक ओर उनकी छवि को और निखारा है, वहीं दूसरी ओर बाबा बागेश्वर के साथ उनके रिश्तों में भी एक नई शुरुआत की उम्मीद जगाई है. अब देखना यह होगा कि क्या दोनों के बीच यह मुलाकात होती है और अगर होती है तो उसमें क्या बातचीत होती है. लेकिन माहौल अब बन गया है.
ये भी पढ़ें-
ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर के लड्डू और घी के सैंपल लैब भेजे गए, जांच के बाद अधिकारी ने क्या कहा?