धीरेंद्र शास्त्री ने स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई, कहा- सबको वंदे मातरम बोलना चाहिए और जो ना बोले...
Dhirendra Shastri On Independence Day 2024: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी को जात-पात भूलकर हिंदुस्तानी बनना चाहिए.
Independence Day 2024: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को जात पात भूलकर हिंदुस्तानी बने. यदि सभी हिंदुस्तानी बनेंगे तो भारत विश्व गुरु बन जायेगा.
उन्होंने कहा कि कल जगह-जगह लोग राष्ट्रध्वज फहराएंगे और राष्टगान गाएंगे, क्योंकि कल 15 अगस्त है. उन्होंने कहा कि देशवासियों से यही कहना है कि जब तक उनकी जुबान और जीवन में यह बात नहीं बैठेगी कि हम गर्व से कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी है तब तक भारत विश्वगुरु नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि भारत में जात-पात में बंटे हुए लोग राष्ट्र निर्माण में योगदान नहीं दे सकते. उन्होंने आगे कहा कि सभी को वंदे मातरम बोलना चाहिए और जो न बोले उसे हाजमोला खाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Chhindwara: गर्लफ्रेंड से मिलने पश्चिम बंगाल गया था युवक, लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट