Sagar News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- जातिवाद के रहते भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता, विद्यार्थियों को दिया यह मंत्र
MP News: उन्होंने कथा में भगवान के वृंदावन धाम आगमन का प्रसंग सुनाया. उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा अभिमानी हो भगवान अभिमानियों का अभिमान किसी न किसी तरह से तोड़ देते हैं.
![Sagar News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- जातिवाद के रहते भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता, विद्यार्थियों को दिया यह मंत्र Dhirendra Krishna Shastri said Sagar MP India cannot become a Hindu nation if there is casteism ANN Sagar News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- जातिवाद के रहते भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता, विद्यार्थियों को दिया यह मंत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/415550e12e2256482f220324a1eba0641682830875375271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhirendra Krishna Shastri News: अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां श्रीमद्भगवत कथा कह रहे हैं. उनका कहना है कि वो वहीं बोलत हैं जो शास्त्र सम्मत होता है. उन्होंने कहा कि उनके बोलने में बुंदेली का प्रभाव तो रहता है.उन्होंने कहा कि वह मति और भाव हमारे रहते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि टीवी पर बने रहने के लिए मैं कुछ शब्दों को बोलता हूँ, तो हम दो कौड़ी की टीवी में बने रहने के लिए नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि भारत तब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता है, जब तक देश में जातिवाद रहेगा.
भारत कैसे बनेगा हिंदू राष्ट्र
मध्य प्रदेश के सागर में आयोजित कथा में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में महावीर को भी लोग पत्थर मारते थे. हम भी किसी अंजाम की चिंता नहीं करते, वहीं कहेंगे जो शास्त्रों में लिखा है. लेकिन एक बात तय है जब तक भारत से जातिवाद शून्य नहीं होगा तब तक यह देश हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता. जब शास्त्रों की बात हम ही नहीं कहेंगे तो कौन करेगा. इसलिए सहने की आदत डालो और सत्य पर अड़े रहो.
उन्होंने कथा में भगवान के वृंदावन धाम आगमन का प्रसंग सुनाया. उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा अभिमानी हो भगवान अभिमानियों का अभिमान किसी न किसी तरह से तोड़ देते हैं. शकि का अभिमान हो,ज्ञान का अभिमान हो,धन या पद का अभिमान हो, भगवान संतों को भेजकर अभिमान तोड़ते हैं.
मोबाइल पर रील देखने वालों को क्या कहा
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि दुनिया में सारा खेल आंखों का है. आप क्या देखते हैं यह निर्णय आपका है. युवाओं के हाथों में आज मोबाइल है. युवा मुझसे कहते हैं कि मन एकाग्र नहीं होता, मैं उनसे कहता हूं रात भर मोबाइल पर रील देखते हो तो मन कैसे लगेगा. उसका सदुपयोग करो. विद्यार्थियों के लिए एकाग्र मन करने ब्रम्हमुहूर्त में ओम उच्चारण का उपाय बताया. उन्होंने कहा कि सेल्फी का युग है लेकिन मंदिर में आदर सम्मान देते समय सेल्फी पर ही उतना ध्यान मत दे की मूल काम ही बिगड़ जाए.
कथा के दौरान भजनों पर लोग भक्ति मगन होकर जमकर नाचे, भक्ति रस से पंडाल सराबोर रहा. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से मिलने सागर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. धीरेंद्र शास्त्री भी लोगों से मिलने के लिए रात के दो बजे तक बैठते हैं. भक्तों से चर्चाएं करते हैं. उनका सागर में धार्मिक स्थानों पर दर्शन करने जाने का कार्यक्रम बना है, इसकी सूचना मिलते ही भक्त लोग पहले से ही वहां पहुंच जाते हैं. आज उन्होंने सागर मकरोनिया 10 बटालियन में पहाड़ी वाले हनुमान जी, ओशो का ध्यान केंद्र का भ्रमण किया.
नगरीय विकास मंत्री ने पहनाई पगड़ी
बहेरिया में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा आयोजन में पहुंचे नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने व्यासपीठ पर विराजमान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आरती की और आशीर्वाद ग्रहण किया.उन्होंने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और दानवीर डॉक्टर हरी सिंह गौर साहब का चित्र भेंट किया.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)