Dhirendra krishna Shastri News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज अंतिम दिन है. यात्रा सुबह तिगैला से शुरू हुई, जबकि 8 किलोमीटर पैदल चलकर यात्रा रामराजा मंदिर पहुंचेगी, जहां हनुमान चालीसा पाठ के साथ यात्रा का समापन होगा.


बताया जा रहा है कि आज यात्रा में दो लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं. यात्रा में आज श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे हैं. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री और पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का हर चौक चौराहों पर स्वागत किया जा रहा है. महिलाएं अपने घरों के सामने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की आरती उतार रही हैं.


हिंदू संस्कृति का प्रचार
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पदयात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने और हिंदू संस्कृति के प्रचार का प्रयास है. रामराजा सरकार की कृपा से यात्रा सफल हो रही है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि यात्रा के ओरछा पहुंचने से पहले ही लाखों श्रद्धालु ओरछा पहुंच गए हैं, जबकि यात्रा में भी दो लाख से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हैं.


पंडित शास्त्री ने अपील की है कि लोग वाहन बस और ट्रेन से आ रहे हैं, वे वहीं रुक जाएं. अपार भीड़ और परेशानियों को देखते हुए जोखिम न उठाएं. 


वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा को लेकर ओरछा प्रशासन व पुलिस अलर्ट है. भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए आज ओरछा में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. सड़कों और गलियों में पुलिस बल तैनात है. बैरिकेड्स लगाकर रास्तों को बंद कर दिया गया है.


 


ये भी पढ़ें: मौत के बाद भी अदृश्य महिला कर रही पंचायत में मनरेगा में काम, पैसे भी ले रही! सामने आया भ्रष्टाचार का गजब खेल