Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री ने की भगवान महाकाल की पूजा, मंदिर की प्राचीन परंपराओं को लेकर कही बड़ी बात
Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री ने मंगलवार को उज्जैन में भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की.
MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की. उन्होंने गर्भगृह में भगवान महाकाल का अभिषेक भी किया. धीरेंद्र शास्त्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत भी की.
मंदिर की प्राचीन परंपराओं को लेकर कही ये बात
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि महाकाल की पूजा-अर्चना के बाद कहा कि प्रदेश की सरकार और जिला प्रशासन से उनकी यह अपील है कि महाकालेश्वर मंदिर की प्राचीन परंपराएं बदस्तूर जारी रहना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ धर्म विरोधी लोग ऐसी धार्मिक परंपराओं को लेकर भी विरोध करते रहते हैं.
इतना ही नहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा उठाए गए कदमों की काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में अपार ऊर्जा का संचरण होता है. महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन व्यवस्था को लेकर भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संतोष जताया.
महाकालेश्वर मंदिर समिति ने किया अभिनंदन
महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा यहां पहुंचने वाले राजनेताओं का स्वागत अभिनंदन किया जाता है. महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत और अभिनंदन किया गया. उन्हें भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट किया गया. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासन मूलचंद जूनवाल भी मौजूद थे.
बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से मंदिर के सेवकों और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी कदम उठाए गए हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूजा-अर्चना के बाद यहां मंदिर की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है.
जबलपुर के 5-स्टार होटल में फिर लगी आग, शादी के लिए लगा लाखों का शामियाना खाक