Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार मीडिया में छाए हुए हैं, जहां-जहां उनके कार्यक्रम होते हैं वहां लाखों श्रद्धालु उनकी कथा सुनने के लिए पहुंचते हैं. देश से लेकर विदेश तक उनका कार्यक्रम होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि बाबा कथा वाचन के लिए लंदन जा रहे हैं.


धीरेंद्र शास्त्री अपनी हर कार्यक्रम में कुछ ना कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिससे वह चर्चा में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि करो भक्त दिव्य तैयारी लंदन आ रहे हैं मुकद्दर धारी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह 22 जुलाई से 29 जुलाई तक लेस्टर लंदन में रहेंगे. वहीं उनकी कथा होगी.  वह वीडियो में सभी को आने के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं.






यह है धीरेंद्र शास्त्री के यूके दौरे के पूरी डिटेल 
बता दें कि यह दूसरी बार है जब धीरेंद्र शास्त्री यूके का दौरा कर रहे हैं. उनकी पहली यात्रा 2022 में हुई थी. यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम शक्ति केंद्र द्वारा आयोजित किया गया है. राजराजेश्वर गुरुजी आध्यात्मिक नेता और इंट सिद्धाश्रम शक्ति केन्द्र के संस्थापक हैं. बागेश्वर धाम सरकार 22 से 28 जुलाई 2023 तक श्री राम कथा और दिव्य दरबार के लिए वहां रहेंगे.


यूके में बागेश्वर धाम सरकार से कैसे मिले


आप बागेश्वर धाम सरकार से दिव्य दरबार में मिल सकते हैं क्योंकि दिव्य दरबार ही धीरेंद्र शास्त्री से मिलने का मौका पाने का एकमात्र तरीका है. 22 और 23 जुलाई को दिव्य दरबार में उनसे मिलने से पहले आपको पूजा करनी होगी और अर्जी लगानी होगी. 


ये भी पढ़ें: Sawan 2023: उज्जैन में 84 महादेव के दर्शन मात्र से दूर होते हैं 84 लाख योनियों के पाप, मनचाहा फल देते हैं भगवान