Bageshwar Dham: अब इस राज्य में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दो कार्यक्रम, सरकार के मंत्री बन रहे हैं यजमान
Dhirendra Krishna Shastri News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रशंसकों में सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्री भी शामिल हैं. इसी महीने दो जिलों सागर और बालाघाट में उनकी कथा का आयोजन करने वाले हैं.
Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार दो कथाएं होने वाली हैं. इसकी खास बात यह है कि दोनों कथाओं में यजमानी सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के दो मंत्री करने वाले हैं. ये दो कथाएं सागर और बालाघाट जिले में आयोजित होने वाली हैं. सागर जिले में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत की यजमानी में धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की कथा शुक्रवार से शुरू हो रही है. उनकी दूसरी कथा का आयोजन 23 और 24 मई को बालाघाट के परसवाड़ा में होगी जिसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी जिस मामले में याचिकाकर्ता को झटका लगा है.
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उस जनहित याचिका को निरस्त कर दिया जिसमें 23 और 24 मई को बालाघाट के परसवाड़ा में होने वाली कथा के आयोजन को चुनौती दी गई थी. जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस डीके पालीवाल की खंडपीठ ने कहा कि याचिका में ऐसे कोई तथ्य पेश नहीं किए गए हैं, जिससे यह साबित हो कि इस आयोजन से आदिवासियों का हित प्रभावित हो रहा है. कोर्ट ने याचिका को अपोषणीय पाते हुए उसे निरस्त कर दिया.
कथावाचन रोकने के लिए दी गई थी यह दलील
दरसअल, मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश कुमार धुर्वे ने जनहित याचिका दायर कर दलील दी थी कि यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है.आयोजन से आदिवासियों का हित प्रभावित होगा. यह दलील भी दी गई कि पेसा एक्ट के तहत आयोजन के पहले ग्राम सभा की अनुमति लेनी जरूरी है जो कि नहीं ली गई. याचिका में आयोजन के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था के इंतेजाम को भी अवैधानिक बताया गया. राज्य शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता जाह्नवी पंडित ने दलील दी कि पेसा एक्ट में ग्राम सभा की अनुमति की अनिवार्यता नहीं है.
आयुष मंत्री परसवाड़ा में करा रहे कथा
मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन विभाग के राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे परसवाड़ा के भादूकोटा में दो दिन की कथा के मुख्य यजमान हैं. इसमें 23 और 24 मई को बागेश्वर धाम के महाराज द्वारा वनवासी कथा सुनाई जाएगी. राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और उनके परिवार ने सागर जिले के जेसीनगर क्षेत्र में 19 मई से 22 मई बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा आयोजित की है. आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 19 मई की शाम तक कथा स्थल पर पहुंचेंगे. 21 मई को दिव्य दरबार आयोजित होगा, शुक्रवार को कलश यात्रा भी निकलेगी. यह कलश यात्रा दोपहर 2 बजे से ज्ञानोदय कॉलेज से प्रारंभ होकर जैसीनगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें-
MP: बुजुर्गों को विमान से तीर्थ यात्रा कराएंगे CM शिवराज, जारी हुआ शेड्यूल, इस तारीख को पहली फ्लाइट