MP News: छिंदवाड़ा में कल से शुरू होगी धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा, कार्यक्रम से पहले कमलनाथ ने की पूजा
Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 5 अगस्त को छिंदवाड़ा में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. ये कार्यक्रम 7 अगस्त तक चलेगा. इसमें शामिल होने के लिए नकूलनाथ ने वीडियो संदेश जारी किया है.
Pandit Dhirendra Shastri Chhindwara Visit: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) में आज से चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है. कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गई. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मां नर्मदा के जल से कलश यात्रा का पूजन अर्चन किया गया. शिकारपुर स्थित आवास पर कमलनाथ ने नर्मदा जल की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चना की. इस धार्मिक कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) राम कथा करेंगे.
नरसिंहपुर जिले के पूर्व विधायक और छिंदवाड़ा विधानसभा प्रभारी सुनील जायसवाल ने बताया कि बड़े हर्ष का विषय है कि, छिंदवाड़ा के सिमरिया में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा से पूर्व कलश यात्रा की निकाली जाती है, इसी कड़ी में नरसिंहपुर जिले से टैंकर द्वारा नर्मदा का जल लाया गया है. शुक्रवार (4 जुलाई) को इस नर्मदा जल से कलश यात्रा निकाली जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नर्मदा जल से पूजन अर्चना करेंगे, इसके बाद नर्मदा जल का टैंकर कलश यात्रा के आयोजन स्थल चिखलीकला भेजा जाएगा.
शुक्रवार शाम को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे पं. धीरेन्द्र शास्त्री
बता दें कल 5 अगस्त से छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का शुभारंभ होगा. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार शाम अपनी टीम के साथ छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया में शुक्रवार से धार्मिक आयोजन की शुरुआत हो रही है. 5 अगस्त से बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का शुभारंभ होगा. 6 अगस्त को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार लगाया जाएगा. जबकि 7 अगस्त को कथा का समापन होगा. आयोजन को लेकर समिति द्वारा भव्य रूप से तैयारियां की जा रही हैं.
नकूलनाथ ने वीडियो संदेश जारी कर की ये अपील
आयोजन में धर्मलाभ लेने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र और सांसद नकूल नाथ ने वीडियो जारी कर छिंदवाड़ावासियों से अपील की है. नकूलनाथ ने वीडियो संदेश में कहा कि अगस्त के महीने में 5, 6 और 7 अगस्त को परम पूज्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार का भव्य कथा का आयोजन सिमरिया मंदिर में होने जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सब छिंदवाड़ा वासियों को इस भव्य कथा में आमंत्रित करता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब इस कथा का आनंद लेने जरुर आएंगे.
ये भी पढ़ें: MP News: खंडवा में किशोर दा के जन्मदिन पर प्रशंसकों ने समाधि पर काटा केट, यहां जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें