Madhya Pradesh: दिग्विजय सिंह के विवादित बोले, पीएम मोदी, अमित शाह और शिवराज सिंह को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान
Digvijay Singh target Modi: दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छुट्टे सांड हो गए हैं इनको नकेल कसना जरूरी है.
Digvijay Singh again speak a controversial Words: खंडवा मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के अंतिम दौर में अब सियासत ने विवादित बयानों की ओर रुख कर लिया है मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. मंच से सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) अमित शाह (Amit Shah) और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) छुट्टे सांड हो गए हैं इनको नकेल कसना जरूरी है और नकेल कसने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार राज नारायण सिंह को अपना वोट देकर इन पर नकेल कसना हैं.
बीजेपी ने किया दिग्विजय पर पलटवाट
मंच से मंच से विवादित बयान देकर जब दिग्विजय सिंह मंच से उतरे तो एबीपी न्यूज़ ने सवाल किया कि आपने मंच से किसे छुट्टा सांड कहा वो बिना बोले चलते बने वहीं चुनावी सभा को संबोधित करने भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अंदर से खाली हो चुकी है इसीलिए इसी तरह की बयान बाजी कर रही है. गौरतलब है मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लोकसभा का उप चुनाव हो रहा है 30 October को वोट डाले जाएंगे.
हमेशा देते रहते हैं विवादित बयान
कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हमेशा से अपने बयानों के कारण खबरों में बने रहते हैं. दिग्विजय सिंह ने हाल ही में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय पर भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर कहा था कि सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चों के मन में बचपन से नफरत के बीज बोए जाते हैं. आरोपों के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा यही शिक्षा आगे चलकर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का काम करती है.
यह भी पढ़ें:
भोपाल: वेब-सीरीज आश्रम- 3 के सेट पर बजरंग दल ने की तोड़फोड़, प्रकाश झा पर फेंकी स्याही
MP Petrol Price: मध्य प्रदेश में पेट्रोल हुआ सबसे महंगा, कीमत 120 रुपये के पार