MP Politcs: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- जोर-जबरदस्ती से चुनाव जीतना चाहते हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान
MP News: दिग्विज सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह धौंस और जोर जबरदस्ती से चुनावों को जीतना चाहते हैं. झालावाड़ खिलचीपुर से पुलिस एक जिला पंचायत सदस्य को उठाकर सीएम हाउस ले गई, यह इस बात का प्रमाण है
MP Panchayat Election: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले गुरुवार रात कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और उनके बेटे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सीहोर पहुंचे. उन्होंने इंग्लिशपुरा स्थित पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के निवास पर मौजूद नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से मुलाकात की. जिला पंचायत सदस्यों को भोपाल और सीहोर की पुलिस ने होटल नंदन पैलेस से उठा लिया था. इसके बाद वहां की राजनीति में हड़कंप मच गया. रमेश सक्सेना का घर पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया था. जैसे ही यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे जयवर्धन सिंह को पता चली. वे सीधे उनके आवास पर पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर जोर जबरदस्ती से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शिवराज पैसों के दम पर और पंचायत सदस्यों पर दबाव बनाकर चुनाव जीतना चाह रहे हैं.
चुनावों को लेकर दिग्विजय ने शिवराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
मध्य प्रदेश में आज जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. कांग्रेस इन चुनावों को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इन चुनावों को लेकर दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनहोंने कहा की बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पुलिस प्रशासन और पैसे के दम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे ये भूल गए हैं कि जो ऊपर जाता है वह नीचे भी आता है. उन्होंने कहा कि झालावाड़ खिलचीपुर से पुलिस एक जिला पंचायत सदस्य को उठाकर सीएम हाउस ले गई, यह इस बात का प्रमाण है कि शिवराज धौंस जमाकर और जोर जबरदस्ती से चुनाव जीतना चाहते हैं.
गोरखधंधों का आधा हिस्सा पहुंचता है शिवराज सिंह के पास
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि शिवराज सिंह की परतें खुलती जा रही हैं, ऐसा कोई हिस्सा नहीं जिसका हिस्सा शिवराज सिंह चौहान तक न पहुंचता हो. उन्होंने कहा कि राज्य में सैकड़ों करोड़ रुपये का रोजाना अवैध खनन हो रहा है, नर्मदा नदी की पूरी रेत इन्होंने खींच रखी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान एक सीएम के रूप में नहीं बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम ने संविधान की शपथ ली थी कि वह निष्पक्षता के साथ काम करेंगे, लेकिन वे इस शपथ को झुठला रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे कि उन्होंने नर्मदा नदी में खड़े होकर शपथ ली थी कि जीवर भर कुंवारा रहूंगा.
यह भी पढ़ें: