MP Politics: जब मंच से दिग्विजय सिंह ने कर दी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ, कहा- 'जहां भी रहते हैं वहां...'
MP News: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं होता, अगर बीजेपी नेताओं की बात करें तो सेंस ऑफ ह्यूमर सिर्फ अटल बिहारी वाजपेयी में था.
राजनीति में कब कौन किसका दोस्त हो जाए और कब किसका जुबानी दुश्मन हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. दिग्विजय सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिंया की प्रशंसा करते नजर आए. एक पुस्तक के विमोचन समारोह में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां भी रहते हैं वहां पूरी ईमानदारी से ही रहते हैं. पहले वे कांग्रेस में थे तब वहां ईमानदारी से थे. अब भाजपा में है तो वे वहां भी ईमानदारी से ही हैं.
राजधानी भोपाल में एक पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया था. समारोह में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि पत्रकार और राजनेता लोकतंत्र को मज़बूत बनाते हैं. आज के जमाने में नेता और पत्रकार के बीच आ रही दूरी में विश्वास की कमी नहीं बल्कि बौद्धिकता की कमी के चलते ऐसा हो रहा है.
बीजेपी को लेकर दिया ये बयान
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं होता, अगर बीजेपी नेताओं की बात करें तो सेंस ऑफ ह्यूमर सिर्फ अटल बिहारी वाजपेई में था. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि वर्तमान राजनीति में अब पहले जैसा नही रही है, इसमें आपसी सम्बन्धो की मर्यादा टूट सी गई है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा के जमाने को किया याद किया तो वही ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रशंसा भी की. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहां भी ज्योतिरादित्य सिंधिया रहते है वह वहां ईमानदार रहते है, जब कांग्रेस में थे तो कांग्रेस की तरफ से थे अब बीजेपी में है तो वहां ईमानदारी से है.
जो धर्म को नहीं मानते वे करते हैं मेरी आलोचना
कार्यक्रम के दोरान मीडिया को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने अपने बयानों और धर्म को लेकर बेबाकी से कहा कि जो धर्म को नहीं मानते वह मेरी आलोचना करते है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसे ही लोगों को मेरी बातें गलत लगती है.