MP News: 'आप कांग्रेस को क्या एक्सपोज करोगे पहले अपनी पार्टी बचाओ...', दिग्विजय सिंह का गुलाम नबी आजाद को जवाब
MP News: पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में पीएम मोदी की तारीफ की थी, इसको लेकर भी दिग्विजय सिंह ने उनपर निशाना साधा है.
![MP News: 'आप कांग्रेस को क्या एक्सपोज करोगे पहले अपनी पार्टी बचाओ...', दिग्विजय सिंह का गुलाम नबी आजाद को जवाब Digvijay Singh replied to Ghulam Nabi Azad over Congress Party PM Narendra Modi MP News MP News: 'आप कांग्रेस को क्या एक्सपोज करोगे पहले अपनी पार्टी बचाओ...', दिग्विजय सिंह का गुलाम नबी आजाद को जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/e5a742b0637a64a7bf44676f9908944b1676394344770584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Digvijay Singh on Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे गुलाम नबी आजाद की तरफ से पीएम मोदी की तारीफ को कांग्रेस के साथ मतभेद को लेकर नई बहस छिड़ गई है. आजाद ने अपने विरोधियों समेत कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने गुलाम नबी आजाद को जवाब दिया है.
दिग्विजय सिंह ने कहा ट्वीट कर कहा, "गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या एक्सपोज और डिमोलिश करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए. 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब बीजेपी और मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे."
गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 5, 2023
40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे !! https://t.co/8eVsWlA5EZ
'कांग्रेस को नहीं करना चाहता एक्सपोज'
बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा था, "मैं कांग्रेस को बेनकाब नहीं करना चाहता. नेतृत्व के साथ मेरे कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी या कांग्रेस की विचारधारा से मेरे कोई मतभेद नहीं हैं. मेरा कांग्रेस की विचारधारा या पहले के कांग्रेस नेतृत्व से कोई मतभेद नहीं है. बेशक मैंने अपनी किताब में नेहरू जी के समय में, इंदिरा जी के समय में, राजीव जी के समय में क्या गलत हुआ, इसका उल्लेख किया है, लेकिन मैंने यह भी कहा कि वे बड़े नेता थे."
कांग्रेस छोड़कर बनाई थी अपनी पार्टी
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम आजाद ने बीते साल अगस्त में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. अपने त्याग पत्र में उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने इसके बाद डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के नाम अपने नए राजनीतिक दल का गठन किया था.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)