Digvijay Singh का PM Modi पर विवादित बयान, बोले- 40 साल से ज्यादा की महिलाएं ही मोदी से प्रभावित, जींस पहनने वाली लड़कियां नहीं
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो 40 साल से ज्यादा की महिलाएं है वो मोदी से प्रभावित है जो लड़की जींस पहनती है वो नहीं.
भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम को सबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो 40 साल से ज्यादा की महिलाएं है वो मोदी से प्रभावित है जो लड़की जींस पहनती है वो मोदी से प्रभावित नहीं है. इसके साथ ही दिग्विजय ने सावरकर और हिंदुत्व को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी को जमकर निशाने पर लिया.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो 40 साल से ज्यादा की महिलाएं है वो मोदी से प्रभावित हैं, जो लड़की जींस पहनती है वो मोदी से प्रभावित नहीं है। साथ ही कहा कि 2024 में फिर मोदी जीत गए भाजपा जीत गए तो सबसे पहले भारतीय संविधान बदल दिया जाएगा। आरक्षण खत्म हो जाएगा जो मिल रहा है वो खत्म हो जाएगा रूस और चीन के मॉडल है फॉलो करते है।
सावरकर को लेकर क्या बोले दिग्विजय सिंह?
दिग्विजय सिंह ने कहा, "सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है. गाय ऐसा पशु है जो खुद के मल में लोट लेती है, वह कहां से हमारी माता हो सकती है, उसके गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं है."आगे उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आरएसएस से है. हमारे यहां ऐसे हिन्दू भी हैं, जो गाय का मांस खाते हैं. यह देश विविधताओं का देश है. यहां ऐसे भी हिंदू है जो गोमांस खाते हैं और कहते हैं कहां लिखा है गोमांस ना खाया जाए और अधिकांश हिंदू गोहत्या के ख़िलाफ़ हैं.
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बजरंग दल के गुंडे- दिग्विजय
मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी दिग्विजय सिंह ने हमला बोला. उन्होंने कहा "मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा गुंडे बजरंग दल के हैं. उन्होंने पुलिस पर साथ देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के छात्रों को मारा गया. जिस आदमी ने मर्डर किया उसको आपने नौकरी दे दी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बजरंग दल के लोगों को बचाने में लगी है. यही मोदी की सरकार है. उन्होंने कहा कि शिवराज मामू का रेत माफिया गैंग है, अब इनके खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी."
यह भी पढ़ें: