MP Politics: दिग्विजय सिंह का सीएम शिवराज पर निशाना, बोले- 'रायसेन के जंगलों में HUT के आतंकी ले रहे ट्रेनिंग'
Madhya Pradesh Assembly Election: कांग्रेस संगठन में जान फूंकने रायसेन आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रायसेन में सेक्टर मंडल कार्यकर्ताओं की भी बैठक ली.
![MP Politics: दिग्विजय सिंह का सीएम शिवराज पर निशाना, बोले- 'रायसेन के जंगलों में HUT के आतंकी ले रहे ट्रेनिंग' Digvijay Singh's target on CM Shivraj said - 'HUT terrorists are taking training in the forests of Raisen' ANN MP Politics: दिग्विजय सिंह का सीएम शिवराज पर निशाना, बोले- 'रायसेन के जंगलों में HUT के आतंकी ले रहे ट्रेनिंग'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/33bbfbdfa5f6d19a52e79e67aef8f6c31684552798068658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: कर्नाटक चुनाव में भारी जीत कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित हुई है. इसके बाद अब कांग्रेस मध्य प्रदेश की चुनावी तैयारियों में जुट गई है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की राजनीति के धुरी माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की 66 सीटों की कमान संभाले हुए हैं. उन्होंने शुक्रवार को रायसेन (Raisen) जिले में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया.
यहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने देशद्रोह के सवाल पर कहा, 'मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के जंगलों में आईएसआई के सहयोगी संगठन एचयूटी के आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं. इन आतंकी कैंपों में ट्रेनिंग देने वाले कोई और नहीं आरएसएस से जुड़े बैरसिया के निवासी सौरभ वेदराज हैं, जिन्हें तेलंगाना की पुलिस ने एनआईए की सूचना के बाद गिरफ्तार किया. केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की पूछताछ में सौरभ से सलीम बने आतंकी ने बताया कि मूलता वह भोपाल के पास बैरसिया का निवासी है. वो एचयूटी के लिए काम कर रहा था. यह संगठन रायसेन जिले के जंगलों में आतंकियों को ट्रेनिंग भी दे रहा था.'
दिग्विजय सिंह ने मोहन भागवत से किया सवाल
दिग्विजय ने कहा कि अंदाजा लगाइए कि जिस व्यक्ति कभी संघ की शाखाओं में जाकर बौद्धिक ज्ञाम ग्रहण किया हो. वो अब आतंकी संगठन आईएसआई के लिए काम कर रहा है. उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से सवाल करते हुए कहा, 'आपके संगठन ऐसा कौन सा ज्ञान दिया जा रहा है जो लोग पाकिस्तानी एजेंसियों के लिए काम करने लगे.' मध्य प्रदेश में आतंकी संगठनों के तार के खुलासे को लेकर उन्होंने सवाल किया कि अधिकारियों की जवाबदारी होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि एनआईए खुद अब इस गंभीर मामले में जांच करें और इसमें जो भी संलिप्त हैं, उन दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए.'
कार्यकर्ताओं की भी बैठक ली
कांग्रेस संगठन में जान फूंकने रायसेन आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रायसेन में सेक्टर मंडल कार्यकर्ताओं की भी बैठक ली. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कर्नाटक की तरह ही सरकारी तंत्र कमीशन पर चल रहा है. रायसेन जिले में ही बीते 7 महीनों में 8 से अधिक लोकायुक्त पर छापे पड़ चुके हैं. हाल ही में लोकायुक्त द्वारा 50000 की रिश्वत मांगने वाले पकड़े गए बाबू बीजेपी महामंत्री के सगे भाई हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें 18 सालों में बहुत गहरी गड़ गई हैं. इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में कर्नाटक की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी चुनाव नतीजे देखने को मिलेंगे. दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि इस बार चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक तो 135 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)