MP News: पांच राज्यों में चुनाव के रुझानों को देखते हुए तमाम नेताओं के बयान अब सामने आ रहे हैं. इन रुझानों में कांग्रेस का हालत एकदम खस्ता नजर आ रही है. ऐसे में अब पार्टी के अंदर से ही विरोध के स्वर देखने को मिल रहे हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद जाफर ने कहा कि 5 राज्यों के परिणाम के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के पास अंतिम मौका है. नहीं तो आगे उनके पास सोचने का भी वक्त नहीं बचेगा. दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास और राष्ट्रवाद का परचम लहरा रही है.
  

 

चापलूस नेताओं पर सवाल

 

पांच राज्यों को आए रुझानों को देखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद जाफर ने ट्वीट किया और कहा कि 5 राज्यों के परिणाम के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के पास अंतिम मौका है. इन परिणामों के बाद में राष्ट्रीय नेताओं ने चापलूसी करने वाले नेताओं को दरकिनार करते हुए युवाओं एवं जनाधार वाले नेताओं को आगे नहीं किया तो फिर राष्ट्रीय नेताओं के पास सोचने और समझने का वक्त भी नही बचेगा. 


डबल इंजन की सरकार का परचम

 

वहीं मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भाजपा विराट बहुमत की ओर बढ़ रही है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास और राष्ट्रवाद का परचम लहरा रही है. आज चारों ओर राष्ट्रवाद और विकास की जीत हो रही है. राष्ट्रवाद की जीत का‌ यह दिन गौरवशाली है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, यूपी में सपा-कांग्रेस को वनवास है." 

 

जनता मोदी-योगी के साथ

 

भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के यूपी में दिए गए बयान लड़की हूं लड़ सकती हूं पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बेटियां लड़ना नहीं संगठित रहना चाहती हैं. यूपी के चुनाव ने स्पष्ट बता दिया है कि देश की बेटियां लड़ना नहीं संगठित रहना चाहती हैं. बेटियां मोदी जी, योगी और शिवराज जी के साथ हैं.


 

ईवीएम को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

 

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने तो एक बार फिर ईवीएम पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईवीएम किसी भी विकसित देश में उपयोग नहीं की जा रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को इस पर चर्चा कर चुनाव आयोग और उच्चतम न्यायालय के सामने याचिका दायर करनी चाहिए. जिसे लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है, ये फैशन बन गया है. जब चुनाव हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं और चुनाव जीत जाते हैं तब ईवीएम में क्या हो जाता है. यह तो कांग्रेस वालों को सोचना चाहिए." 

 

ये भी पढें-