MP Elections: कांग्रेस की बैठक के बाद दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'एमपी में विपक्ष पर ED और IT के छापेमारी की तैयारी में बीजेपी
MP Election 2023 News: कांग्रेस की बैठक के बाद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला मेहै. उन्होंने कहा कि एमपी में बीजेपी ईडी और आईटी के छापेमारी की तैयारी में है.
MP Election 2023 News: प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने ज्यादा समय नहीं बचा है. इसे लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो जारी ही है. इस बीच मध्य प्रदेश के पर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने चुनाव को ध्यान में रखकर बीजेपी को निशाने पर लिया है.
कांग्रेस की बैठक के बाद मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हर संसदीय क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. चुनाव के नतीजे आने तक सभी पर्यवेक्षक जिलास्तर तक संगठन के साथम करेगे. सभी पर्यवेक्षक चुनाव तक AICC को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. आज पूरे प्रदेश में आम राय बन चुकी है.
दिग्वजय सिंह ने दावे के साथ कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन रही है. एमपी में जगह जगह IT ओर ED के दफ्तर खोले जा रहे हैं. पूंरे छत्तीसगढ़ में सरकार के मंत्रियों पर ED लगी हुई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि खबरें आ रही हैं एमपी में विपक्ष के ऊपर छापेमारी की रणनीति बनाई जा रही है. बीजेपी अमित शाह और मोदी जी के नेतृत्व में घोटालेबाजों के यहां छापे नही मारेंगे. जो सत्ता से बाहर हैं उनको डराने के लिए छापेमारी की तैयारी की जा रही है.
दिग्विजय सिंह ने खुद को इससे अलग करते हुए कहा कि कहा कि डरे वो जिन्होंने अवैध धन कमाया हो. हम लोग डरने वाले नहीं हैं.
बहरहाल राज्य में जहां एक दूसरे पर पार्टियां आरोप लगा रही हैं वहीं दूसरी ओर नेताओं के दल-बदल का दौर भी जारी है. इसे लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी तेज है.