Digvijay Singh on Ramnath Kovind: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद (Ram Nath Kovind) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद ने 5 साल राष्ट्रपति रहते हुए भी दलितों के लिए काम नहीं किया. उन्होंने बताया कि अब दलित और आदिवासियों के मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू (Draupadi Murmu) से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस (Congress) का प्रतिनिधि दल जाएगा.


दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि भाजपा ने केवल खरीद फरोख्त की है. दिग्विजय का आरोप है कि बीजेपी लूटा हुआ धन एकत्रित कर राज्य में तोल-मोल की राजनीति करती है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बिकाऊ जा चुके हैं, और टिकाऊ मौजूद हैं.  


केजरीवाल और ओवैसी पर भी साधा निशाना
एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर भी जमकर हमला किया है. सिंह ने दोनों को बीजेपी की बी-टीम करार दिया है. वह यहीं नहीं रुके, दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और ओवैसी को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया है.


संघ पर जुबानी हमला करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि संघ एक अपंजीकृत संस्था है और उसका कोई बैंक एकाउंट भी नहीं है. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का ही असर है, जो संघ के लोगों ने मस्जिद और मदरसा जाना शुरू किया है.


भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर्स से चेहरा हटाने की मांग की थी
मालूम हो कि यूं तो दिग्विजय सिंह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन 2 हफ्ते पहले उन्होंने पीसीसी चीफ कमल नाथ से अनुरोध किया था कि यात्रा के  पोस्टर्स, बैनर्स और होर्डिंग्स पर उनकी फोटो न लगाई जाए. दिग्विजय की इस अपील ने अटकलों का दौर तेज कर दिया था.