MP Politics: दिग्विजय सिंह ने स्वीकारा संकट में है कांग्रेस! बोले- 'ED-CBI के डर से जो नेता जाना चाहते हैं वो जाएं...'
MP Congress Crisis: काफी चर्चा और विचार-विमर्श के बाद कमलनाथ और नकुलनाथ के BJP में जाने की चर्चाओं पर विराम लग गया. हालांकि, दिग्विजय सिंह ने इशारों में कह दिया है कि जो नेता जाना चाहते हैं वो जाएं.
Digvijaya Singh on Congress Leaders Joining BJP: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने स्वीकार किया है कि इस वक्त कांग्रेस संकट में है. हालांकि, उन्होंने पार्टी छोड़ने वाले कांग्रेसियों को संदेश देते हुए यह भी कहा है कि जो नेता ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) के डर से जाना चाहते हैं, वह चले जाएं. दिग्विजय ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट लिखते हुए यह कहा है कि वह आखिरी सांस तक अपनी विचारधारा पर डटे रह कर संघर्ष करेंगे.
यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच एक हफ्ते तक कांग्रेसी दिग्गज कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के भी पार्टी छोड़ने की चर्चा भोपाल से लेकर दिल्ली तक सरगर्म रही. हालांकि, किंतु परंतु के बाद अब कमलनाथ और नकुलनाथ के पार्टी छोड़ने की चर्चाओं पर फिलहाल विराम लग गया है लेकिन इसी बीच दिग्विजय सिंह ने इशारों-इशारों में कह दिया है कि जो नेता जाना चाहते हैं वो चले जाएं.
दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. उन्होंने X पर लिखा, "हे कांग्रेस के साथियों इस समय देश का लोकतंत्र ख़तरे में है. भारतीय संविधान खतरे में है. भारत की सामाजिक-अर्थ व्यवस्था ख़तरे में है. कांग्रेस संकट में है. अब समय संघर्ष का है. जो ED- IT और CBI से डरता है, वह जहां जाना हो जाए पर हम तो आख़िरी सांस तक अपनी विचारधारा पर डटे रह कर संघर्ष करेंगे. इसीलिए मैंने उन सभी के लिए कबीर का यह दोहा ट्वीट किया है. “कबीरा खड़ा बाज़ार में ले लुकाटी हाथ जो घर फूंके आपना चले हमारे साथ.” इसलिये आइए राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में."
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च 2024 को मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. कांग्रेसियों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि यह यात्रा 6-7 दिन प्रदेश में रहेगी. इस दौरान 690 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि यात्रा मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, बड़नगर, बदनावर और सैलाना से होते हुए राजस्थान जाएगी. माना जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अब कांग्रेस नेता कमलनाथ भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: MP Politics: राजनीतिक उठापटक के बीच कमलनाथ के गढ़ जाएंगे CM मोहन यादव, इस रणनीति के तहत करेंगे बड़ा एलान