Digvijaya Singh on Bhupendra Singh: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह पर एक दिव्यांग को ट्राइसाइकल देने से मना करने का आरोप लगाया है. उन्होंने भूपेंद्र सिंह की आड़ लेकर सीएम चौहान पर भी निशाना साधा. एक दिव्यांग से अपनी बातचीत का 2 मिनट 18 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दिग्विजय ने कहा, 'आखिर जो अपने क्षेत्रों के लोगों का भला नहीं कर सकते, उन्हें पूरे प्रदेश का मंत्री क्यों बनाया गया है?'


यहां बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों सागर प्रवास के दौरान शिवराज सरकार के तीन मंत्रियों गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत को सख्त चेतावनी दी थी. दिग्विजय सिंह ने तीन मंत्रियों का नाम लेते हुए कहा, 'भूपेंद्र सिंह जी, गोविंद सिंह जी, गोपाल भार्गव जी आप सब आज मंत्री हैं, कल क्या होगा ये किसी को नही पता. कुर्सी किसी की सगी नहीं होती है. जब इससे उतरोगे तो हश्र क्या होगा? आप समझ सकते हैं.' वे इन मंत्रियों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए यह बात कह रहे थे.


https://twitter.com/digvijaya_28/status/1648115593105772545?t=u8r8eS60SyICylk5Pa5fiQ&s=19


अब उन्होंने भूपेंद्र सिंह पर एक बार फिर निशाना साधा है. दिव्यांग से बातचीत का वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, 'सागर जिले के खुरई के निवासी मनीराम जो चल नहीं सकते, उन्होंने मुझे बताया कि मंत्री भूपेंद्र सिंह से ट्राइसाइकिल की मांग को यह कहकर टाल दिया गया कि वे खुरई के नहीं हैं! आखिर जो अपने क्षेत्रों के लोगों का भला नहीं कर सकते उन्हे पूरे प्रदेश का मंत्री क्यों बनाया गया है?'


दिग्विजय सिंह ने पहले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आगे कहा, 'मनीराम को न पेंशन मिल रही और न रहने को घर! मुख्यमंत्री जी, गरीब-निःशक्त जनों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ यदि बेसहारा दिव्यांग जन को नहीं मिल रहा तो फिर सरकार की योजनाओं के लाभार्थी कौन हैं? ये जांच का विषय है.वैसे जांच की आंच मंत्री जी तक नही पहुंचने वाली, सीएम के करीबी जो हैं!


यह भी पढ़ें: Atiq Ahmad Murder: अतीक-अशरफ हत्या पर बोले दिग्विजय सिंह, 'गैंग ने हिन्दुओं से ज्यादा मुस्लिमों...'