MP Election 2023: एक्शन मोड में दिग्विज सिंह, मृतक सलमान को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे, खटिया पर बिताई रात
Digvijaya Singh Protest: कांग्रेस का आरोप है कि नेता नाती राजा को जब बीजेपी द्वारा अवैध शराब बेचने की खबर मिली तो उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओंन ने उनके ड्राइवर पर हमला कर दिया.
Digvijaya Singh Protest: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग दो दिन पहले 17 नवंबर को पूरी हुई. वोटिंग के बाद से प्रदेश भर के सभी दलों के नेता अब साइलेंट मोड में आ गए हैं, लेकिन एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री औऱ राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह मतदान के बाद भी एक्शन मोड में ही नजर आ रहे हैं. छतरपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत मामले में दिग्विजय सिंह ने बीती रात धरना दिया. साथ ही खटिया पर ही रात बिताई.
बता दें मतदान के एक दिन पहले 16 नवंबर को छतरपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान खान की हत्या कर दी गई थी. इस मामले पर बीती रात राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने मृतक सलमान खान के परिजनों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया और रात थाने के सामने ही टेंट में ही बिताई.
गाड़ी से कुचलकर हत्या
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मतदान के पहले विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा के ड्राइवर सलमान खान की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. इतना ही नहीं, उसे वाहन से कुचला भी गया था. इस हत्या का आरोप भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरविंद पटेरिया समेत उनके समर्थकों पर लगा है. कांग्रेस द्वारा बताया जा रहा है कि मतदान से पहले रात 2.00 से 3.00 के बीच में बीजेपी कार्यकर्ताओं के शराब बांटने की सूचना कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा को मिली थी.
इस दौरान जब नाती राजा मौके पर पहुंचे तो शराब वितरित कर रहे लोगों से कहासुनी हुई और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाती राजा पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. नाती राजा के ड्राइवर सलमान ने उनको बचा लिया मगर आरोपियों ने सलमान खान के ऊपर लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसे गोली मार दी. इसके आरोप है कि इसके बाद सलमान पर गाड़ी चढ़ा दी गई. वाहन की चपेट में आने से सलमान खान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
खटिया पर सोए दिग्विजय सिंह
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मृतक सलमान के परिजनों के साथ थाने के सामने ही धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे, जबकि देर रात हो जाने पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह थाने के सामने लगे पंडाल में ही खटिया के ऊपर सो गए.
यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023 Final: भारत की जीत के लिए मिर्ची हवन, महाकालेश्वर के साथ इस मंदिर में भी प्रार्थनाओं का दौर जारी