MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आस्तीन के सांपों से सचेत रहने की सलाह दी है तो वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी दिग्विजय सिंह के बयान समर्थन किया है.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शुक्रवार को राजधानी भोपाल से लहार के लिए निकले थे, जहां उन्हें पूर्व नेताप्रतिपक्ष गोविंद सिंह की कोठी तोड़े जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन में शामिल होना था, लेकिन लहार पहुंचने से पहले वह ग्वालियर में रुके.
कार्यकर्ताओं को दी सलाह
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आज दो दिवस है. एक आदिवासी दिवस है, दूसरा नागपंचमी. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा करें, लेकिन आस्तीन के सांपों से सचेत भी रहे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी किया समर्थन
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के इस बयान का पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी समर्थन किया. अरुण यादव ने कहा कि जो राजा साहब ने बात कही है, वो सच है. हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. बता दें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा सिंधिया के गढ़ में दिए गए इस बयान के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'अगर बांग्लादेश जैसे हालात भारत में हुए तो...', बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान