Digvijaya Singh Targets BJP and RSS: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के अभी सात महीने बचे हैं. लेकिन, राजनीति अभी से गरमाती जा रही है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का मुस्लिम प्रेम एक फिर से सामने आया है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि मुसलमानों की आबादी हिंदुओं के मुकाबले तेजी से नहीं बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) और संघ (RSS) यह दुष्प्रचार करती है की मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मैं प्रामाणिकता के साथ साबित कर सकता हूं कि हिंदुओं की आबादी मुसलमानों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है.
सागर के दौरे पर हैं पूर्व सीएम
सागर जिले में पिछले तीन दिनों से दौरे पर आए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को मिडिया से चर्चा में कहा कि जनगणना को लेकर हमारा स्टैंड साफ है. जनगणना ओबीसी आधारित होनी चाहिए. बीजेपी और संघ जो प्रचार कर रही है कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है, यह गलत और सरासर झूठ है. हिंदुओ की आबादी मुसलमानों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने दावा किया कि इसे मैं प्रमाणित भी कर सकता हूं.
शिवराज लच्छेदार भाषण देने वाले
पूर्व सीएम ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान केवल घोषणाएं करते हैं और लच्छेदार भाषण देते हैं. यह मुख्यमंत्री का ट्रेडमार्क बन गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार का प्रशासन और शासन चल रहा है, इस कारण उनसे धीरे-धीरे लोगों का भरोसा उठने लगा है. उन्होंने कहा कि मैं दो उदाहरण दूंगा. आईएसआईएस के लिए जासूसी करते हुए बीजेपी और बजरंग दल के करीब 20 लोगों को एटीएस ने सबूतों के साथ पकड़ा था. लेकिन, उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा नहीं चला और जमानत मिल गई. प्रदेश पुलिस पर हमले हो रहें हैं, लेनिक मामले दर्ज नहीं होते. लेकिन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस लगाए जा रहे हैं.
बीजेपी की मदद कर रहे आप और बीएसपी
दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह साल राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनाव है. लेकिन कुछ ऐसे दल भी हैं जो बीजेपी की मदद करने और कांग्रेस का वोट काटने के लिए चुनाव लड़ेंगे. इनमें बीएसपी, एआईएमआईएम और गौंड़वाना शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भी आ रही है. सरकार तो उनकी बनेगी नहीं, संघर्ष सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. उन्होंने कहा कि जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है, यदि बीजेपी का 2003 का घोषणा पत्र देखें तो उनके कितने वादे पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर तबके का ध्यान रखती है. उन्होंने दावा किया कि एमपी में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी.
रिपोर्ट- विनोद आर्य
यह भी पढ़ें : MP Election 2023: दिग्विजय सिंह ने इन पार्टियों को बताया BJP का मददगार, कहा-'कांग्रेस का वोट काटने की है तैयारी'