MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव के रण में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ संसदीय सीट से प्रत्याशी हैं, जबकि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं.
खास बात यह है कि इन दोनों ही प्रत्याशियों का वोट गुना व राजगढ़ सीट में नहीं आता है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम भोपाल की मतदाता सूची में शामिल है, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर की सूची में नाम शामिल है.
6 प्रत्याशी खुद को नहीं कर पाएंगे वोट
आज प्रदेश की 9 संसदीय सीटों के लिए मतदान होने जा रहे हैं. इन सीटों पर उतरे प्रत्याशियों में से 6 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो अपने स्वयं के लिए मतदान नहीं कर पाएंगे. इनमें से ज्यादा के परिजनों के वोट भी संबंधित क्षेत्र में नहीं होने से परिजन भी उन्हें वोट नहीं दे पाएंगे.
राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का नाम भोपाल की श्यामला हिल स्थित जजेज कॉलोनी की वोटर लिस्ट में दर्ज है. इसलिए उन्हें वोट डालने भोपाल आना होगा, जबकि गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी पत्नी प्रियदर्शन सिंधिया और बेटे महाआर्यमन का नाम ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल हैं.
इसी तरह सागर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा का वोट भोपाल के मालवीय नगर की मतदाता सूची में दर्ज है. भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का नाम ग्वालियर के थाटीपुर स्थित न्यूज जीवाजी नगर कालोनी की मतदाता सूची में दर्ज है.
चौथे चरण में भी दो प्रत्याशी रहेंगे वंचित
इसी तरह चौथे चरण के मतदान में भी दो प्रत्याशी स्वयं को वोट नहीं कर सकेंगे. इनमें देवास से कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र मालवीय का नाम इंदौर की राऊ सीट के बिचौली ग्राम की मतदाता सूची में दर्ज है. जबकि मंदसौर से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर का नाम उज्जैन जिले के नागदा-खाचरोद की मतदाता सूची में दर्ज है, ऐसे में ये दोनों प्रत्याशी भी स्वयं को वोट नहीं कर पाएंगे.
अक्षय कांति बम के पार्टी छोड़ने के बाद इंदौर में कांग्रेस की नई रणनीति, BJP की बढ़ेगी मुश्किल?