Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस इस बार दिग्गज नेताओं को चुनाव लड़ाने के मूड में है. इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार ने कहा कि दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ेंगे. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.


दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट कब आएगी? तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज बैठक है. लिस्ट का इतंजार करें.


दिग्विजय सिंह को 2019 के लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट से बीजेपी की प्रज्ञा सिंह ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काट दिया है.


क्या करेंगे कमलनाथ?


वहीं कमलनाथ ने जबलपुर सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया.  उन्होंने कहा, ''मैं किसी भी कीमत पर छिंदवाड़ा नहीं छोड़ने वाला हूं.''


छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ


छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद कमलनाथ ने एक्स पर लिखा, ''अपनों के बीच छिंदवाड़ा पहुंचा. छिंदवाड़ा की जनता ने हमेशा मुझे जो प्यार, विश्वास और समर्थन दिया है उसकी कभी कोई तुलना नहीं हो सकती.''


बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं और इस बार भी वो इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. सिंघार ने भी कहा कि छिंदवाड़ा से नकुलनाथ के नाम पर सहमति बन गई है.


क्या बोले उमंग सिंघार?


उमंग सिंघार ने कहा, ''कमलनाथ चाहते हैं कि नकुलनाथ रिपीट करें. उन्होंने नाम प्रस्तावित भी किया है. पार्टी भी यही चाहती है. स्वभाविक है कि छिंदवाड़ा से नकुलनाथ उम्मीदवार होंगे. दिग्विजय सिंह की सहमति से लोकसभा का टिकट फाइनल हुआ है. जो (सीट) वो चाहते हैं उसके अनुसार टिकट का पता चल जाएगा. पार्टी का प्रयास है कि 2 से चार महिला उम्मीदवार भी हों.''


राहुल कस्वां ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', कुछ घंटे पहले ही दिया है बीजेपी से इस्तीफा