(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Elections 2023: कार्यकर्ताओं के हंगामे से भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- 'लगता है कांग्रेस भाड़ में जाए...'
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अपनी चुनावी रणनीति के तहत शनिवार को खंडवा दौरे पर थे. वहां उन्होंने पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राजनीतिक दल विरोधी पार्टियों से लड़ने की जगह अपने ही लोगों से उलझी हुए हैं.अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) खंडवा (Khandwa0 में कार्यकर्ताओं पर भड़क गए. यहां जिला कांग्रेस (Congress) कमेटी की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के हंगामे से नाराज होकर उन्हें फटकार लगाई और कहा कि आप जिस तरह काम कर रहे हैं लगता है कांग्रेस जाए भाड़ में.
दिग्विजय ने इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा, 'एमपी में कांग्रेस की सरकार आई तो भ्रष्टाचार के मामले में जिम्मेदारी तय की जाएगी. बीजेपी और बजरंग दल से जुड़े जिन नेताओं ने आईएसआई के लिए काम किया है, उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया जाएगा.' वहीं, बताया जा रहा है कि खंडवा में कांग्रेस के अध्यक्ष रहे इंदल सिंह पवार को बोलने का मौका ही नहीं दिया जा रहा था, इस वजह से कार्यक्रम में हंगामा हो रहा था. इंदल सिंह का कहना था कि 2018 में खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुंदन मालवीय को तो बोलने का मौका दिया लेकिन वह कुछ बोल नहीं पाए और कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया.
इस वजह से दिग्विजय सिंह के सामने ही हंगामा करने लगे. एक वक्त ऐसा भी आया जब दिग्विजय सिंह को बीचबचाव करने आना पड़ा और इंदल सिंह से कहा कि वह बैठ जाएं. लेकिन उनकी अपील पर भी कार्यकर्ता हंगामा करते रहे, इंदल सिंह अपनी बात कहने देने का मौका मांग रहे थे.
रातभर सुनूंगा आपकी बात- दिग्विजय सिंह
हंगामे से नाराज दिग्विजय सिंह ने कहा कि आप लोग जिस तरह से काम कर रहे हैं लगता है कांग्रेस जाए भाड़ में. पूर्व सीएम दिग्विजय ने वहां मौजूद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की. दिग्विजय सिंह यहां तक कि नाराज नेता और कार्यकर्ता की सीट के पास भी गए और उनसे कहा, 'निश्चिंत रहिए आपकी बात पूरी रात सुनेंगे. सबको बोलने का मौका दिया जाएगा.'
ये भी पढ़ें-
महाराज, शिवराज और नाराज…,चुनावी साल में मध्य प्रदेश बीजेपी के भीतर कितने गुट हावी?