MP News: दिग्विजय सिंह के भाई ने राघव-परिणीति की शादी के खर्च पर उठाए सवाल- 'केजरीवाल बताएं काला धन कहां से आया?'
Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इनकी शादी में हो रहे खर्चे को लेकर कांग्रेस नेता ने आप से सवाल पूछे हैं.
Digvijaya Singh Brother on Parineeti-Raghav Wedding: आम आदमी पार्टी (Aap Aadmi Party) के सांसद राघव चड्डा (Raghav Chadha) और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की हाई प्रोफाइल शादी पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई विधायक लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने सवाल उठाए हैं. लक्ष्मण सिंह ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arivnd Kejriwal) से मीडिया के जरिए पूछा है कि ''यह कालाधन कहां से आ रहा है? केजरीवाल बताएं.''
चाचौड़ा में मीटिंग के दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि शादी में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे, ये कालाधन कहां से आ रहा है. विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि उदयपुर के जिस होटल में राघव-परिणीति शादी कर रहे हैं वहां एक कमरे का किराया 30 से 40 हजार रुपए प्रतिदिन है. आम आदमी पार्टी के पास इतना पैसा कहां से आया? अरविंद केजरीवाल भी शादी अटेंड करेंगे. उन्हें जवाब देना चाहिए.
लक्ष्मण सिंह का दावा, 140 सीटें आएंगी
विधायक लक्ष्मण सिंह ने दावा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 140 सीटें आएंगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. लक्ष्मण सिंह ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्राओं की असफलता के चलते कांग्रेस की सीटें बढ़ रही हैं.
तीसरे मोर्चे को चुनौती
विधायक लक्ष्मण सिंह से जब चाचौड़ा में तीसरे मोर्चे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लोक लुभावन योजनाओं का कोई फायदा होने वाला नहीं है. यह बात प्रदेश के अधिकारी भी समझ गए हैं, इसीलिए उन्होंने बीजेपी नेताओं का फोन उठाना भी बंद कर दिया है.
चाचौड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें इस बार विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा ने चार दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्हें आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल द्वारा सदस्यता दिलाई है. माना जा रहा है कि अब आप की ओर से ममता मीणा चाचौड़ा से प्रत्याशी होंगी, ऐसे में इस बार चाचौड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला होना लाजमी है.