Digvijaya Singh Calls himself Coronavirus: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बुधवार को कहा कि वह बीजेपी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लिए कोरोना वायरस (Coronavirus) हैं. दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के एक हालिया बयान पर पलटवार करते हुए यह बात कही.


दरअसल, तुलसीराम सिलावट ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 'कांग्रेस का कोरोना वायरस' बता दिया था और कहा था कि उनकी भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि कांग्रेस के 76 वर्षीय नेता का अगला जन्म चीन में होना चाहिए. कांग्रेस सेवा दल के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंदौर आए दिग्विजय सिंह ने तुलसाराम सिलावट के इस बयान के जवाब में कहा, 'हां, मैं बीजेपी और संघ के लिए कोरोना वायरस हूं.' 


तुलसीराम सिलावट की संपत्ति पर दिग्विजय सिंह ने बोला हमला
गौरतलब है कि इंदौर के रहने वाले तुलसीराम सिलावट, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे वफादार समर्थकों में गिने जाते हैं. सिलावट पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि उनके गृह नगर के लोग जानते हैं कि संपत्ति के मामले में वह पहले क्या थे और अब क्या हो गए हैं. राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'आप सिलावट से पूछिए कि उनका धंधा इतना बड़ा कैसे हो गया और उनके पास इतना पैसा कहां से आया?'


'जन्म लेने वाले व्यक्ति को माता-पिता चुनने का अधिकार होता है?'
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में कहा था कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और लोकसभा में छिंदवाड़ा क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाले उनके बेटे नकुल नाथ सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. इस बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'क्या जन्म लेने वाले किसी भी व्यक्ति को माता-पिता चुनने का अधिकार है?'


यह भी पढ़ें: MP Politics: चुनाव से पहले कर्नाटक पहुंचे CM शिवराज, तो कमलनाथ ने कसा बड़ा तंज, बोले- 'MP की सीमा लांघ कर...'