Digvijaya Singh on BJP Membership Campaign: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में फर्जी सदस्य बना रही है. जबकि बीजेपी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के आरोपों पलटवार करते हुए उन्हें गलत बताया है. बीजेपी का कहना है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सदस्यों की संख्या का पूरा हिसाब किताब सामने आ जाता है.
दिग्विजय सिंह ने राघोगढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह हे हैं कि भारतीय जनता पार्टी भ्रम फैलाकर फर्जी सदस्य बना रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि "उनके गृह क्षेत्र राघोगढ़ के पॉलिटेक्निक कॉलेज में राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक नंबर पर धोखे से कॉल करवा कर विद्यार्थियों को बीजेपी का सदस्य बना लिया गया. इस मामले में छात्र संगठन की ओर से ज्ञापन भी दिया गया है."
स्टूडेंट्स ने दी जानकारी
पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके यहां एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सेमिनार आयोजित किया जा रहा था. इस दौरान सुनील शर्मा नामक एक व्यक्ति ने स्टेज पर आकर स्टूडेंट्स से कहा कि उन्हें एक नंबर पर मिस्ड कॉल देना है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता वाला नंबर स्टूडेंट्स से डायल करवाया गया. स्टूडेंट्स उस समय हैरान रह गए जब उनके मोबाइल पर भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने का मैसेज आया.
लोकसभा-विधानसभा चुनाव से लेना चाहिए सबक
उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार हुई है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े नेता तक बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. इन सब मुद्दों पर मंथन करने की वजह कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर खामियां निकालने और गलत आरोप का दावा कर रही है. राघोगढ़ में इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई जिसे लेकर दिग्विजय सिंह द्वारा आरोप लगाया जा रहा है. दिग्विजय सिंह के आरोपों को जनता भी हल्के में लेती है.