MP Politics: दिग्विजय सिंह का BJP पर बड़ा हमला, बोले- 'कांग्रेस मुक्त भारत करते-करते...'
Lok Sabha Election 2024: दिग्विजय सिंह का कहना है कि 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाते-बनाते बीजेपी ने खुद को 'भ्रष्ट कांग्रेसी युक्त पार्टी' बना लिया है.
Digvijaya Singh on BJP: राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ कर बीजेपी जॉइन कर ली. इस बीच दिग्विजय सिंह ने कहा, 'बीजेपी ने कांग्रेस मुक्त भारत करने के चक्कर में भ्रष्ट कांग्रेसी युक्त बीजेपी बना दिया है.'
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट लिखा, 'बीजेपी ने कांग्रेस मुक्त भारत करते करते अपनी पार्टी को भ्रष्ट कांग्रेसी युक्त भाजपा बना दिया. कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा चला रही है, हम गांधीवादी हैं गोडसेवादी नहीं.'
बीजेपी में शामिल हुए कई कांग्रेस नेता
गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने की अटकलें काफी दिन तक लगती रहीं, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. कमलनाथ और नकुलनाथ तो रुक गए लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया और बीजेपी जॉइन कर ली. कुछ दिन पहले ही दमोह में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. वहीं, सोमवार 27 फरवरी को एक बार फिर कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इन नेताओं का मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी दी जानकारी
जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी और चार दिन बाद 6 मार्च को राजस्थान की ओर जाएगी. इसके लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कमलनाथ समेत प्रदेश के सभी कांग्रेस नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि यह यात्रा जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी की विचारधारा पर चल रही है.
यह भी पढ़ें: Himachal Political Crisis: कैलाश विजर्गीय ने कांग्रेस के जले पर छिड़का नमक, कहा- 'मध्य प्रदेश में...'