Digvijaya Singh on Election Commission: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि वह हमारी किसी बात का उत्तर नहीं देते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) हमें मिलने का समय नहीं दे रहा. हम एक साल मिलने का समय मांग रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से तीन सवाल पूछे हैं. उन्होंने वीवीपीएटी के संबंध में निर्वाचन आयोग से जानकारी मांगी है. 


मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ''चुनाव से मेरी शिकायत है कि हमारी किसी बात का उत्तर नहीं देते. हमें मिलते नहीं हैं. मैंने यह बात संसद में भी कही है. बाहर भी कहा है. मेरे तीन बुनियादी सवाल हैं. क्या यह स्टैंड अलोन मशान है.''






निर्वाचन आयोग से दिग्विजय के सवाल
दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से पूछा, ''क्या वीवीपीएटी में कनेक्टिविटी इंटरनेट से हैं. वीवीपीएटी में जो सॉफ्टवेयर आपने डाला है वह क्या सॉफ्टवेयर है. यह हम जानना चाहते हैं. इसका जवाब क्यों नहीं देते. इससे क्यों बचते हैं. हमें मिलने का समय क्यों नहीं देते. राष्ट्रीय पार्टी अप्रैल 2023 से आपसे समय मांग रही है लेकिन आप उसे समय नहीं देते हैं.''


 दिग्वजिय सिंह को कांग्रेस ने राजगढ़ लोकसभा सीट से टिकट दिया है. वह 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विशेष हिदायत दी है.


दिग्विजय की कार्यकर्ताओं से यह अपील
दिग्विजय ने ट्वीट किया, "मैं 16 अप्रैल 2024 को राजगढ़ लोकसभा के लिए अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. निश्चित ही यह आप सबके लिए एक गर्व व ताक़त प्रदर्शित करने का अवसर है. परंतु मैं निवेदन करना चाहता हूं कि जिस वक्त मैं अपना पर्चा दाखिल कर रहा हूं उस वक्त आप मेरी बजाय मतदाताओं के बीच रहें. अपने अपने पोलिंग बूथ पर जाकर बूथ कमेटी की मीटिंग करें.''


ये भी पढ़ें- MP Weather Update: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, फसलों को पहुंचा भारी नुकसान