Digvijaya Singh Meets Jyotiraditya Scindia: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवीराजे सिंधिया का विगत 15 मई को एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस में श्रद्धांजलि देने आने वालों का तांता लगा हुआ है.  इसी क्रम में आज राघोगढ़ राज घराने के दिग्विजय सिंह ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस पहुंचे और राजमाता सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की.


दरअसल ग्वालियर स्थित सिंधिया राज घराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज के नाम से जाने जाते हैं. जबकि राद्यौगढ़ राजघराने के दिग्विजय सिंह राजा के नाम से जाने जाते हैं. आज मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (राजा) ग्वालियर स्थित ज्योतिरादित्य सिंधिया (महाराज) के निवास जयविलास पहुंचे और राजमाता सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की.


चार दिवसीय शोक बैठक
राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन के बाद 23 मई से 26 मई तक जयविलास पैलेस में शोक बैठक आयोजित की जा रही है. इस शोक बैठक में देशा विदेश की कई हस्तियां ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस पहुंचकर राजमाता माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है. इस मौके पर जयविलास पैलेस में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके पुत्र महानआर्यमन सिंधिया भी मौजूद हैं. जयविलास पैलेस के रानीमहल में यह शोकसभा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है.


15 मई को हुआ था निधन
मालूम हो कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवीराजे सिंधिया का निधन 15 मई को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ था. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विाान संस्थान एम्स में सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली थी. उनका अंतिम संस्कार ग्वालियर में सिंधिया राज घराने की परम्पराओं अनुसार ही किया गया. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मुखाग्रि दी थी.


ये भी पढ़ें


MP Lok Sabha Elections: काउंटिंग से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीतू पटवारी की चिट्ठी, '1 करोड़ से भी अधिक...'