(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर दिग्विजय सिंह बोले, 'इसमें बीजेपी को कोई...'
Digvijaya Singh News: दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की वजह से ही इंडिया गठबंधन को यूपी में बड़ी जीत हासिल हुई है. दो यात्राएं करने के बाद उनकी छवि एक संघर्षशील नेता के तौर पर उभरी है.
Digvijaya Singh on Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पार्टी सांसद राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि संघर्षशील नेतृत्व वाले राहुल गांधी विपक्ष के नेता चुने गए हैं.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की वजह से ही इंडिया गठबंधन को यूपी में बड़ी जीत हासिल हुई है. दो यात्राएं करने के बाद उनकी छवि एक संघर्षशील नेता के तौर पर उभरी है. वह गरीबों-मजदूरों-किसानों से सीधे संपर्क करते हैं.
वहीं राहुल गांधी के लंबे समय के बाद कुर्ता पजामा पहनकर सदन पहुंचने पर बोले दिग्विजय सिंह कहा कि वह क्या कपड़े पहनते हैं, यह उनका अपना विवेक है. इसमें किसी को कोई टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.
बीजेपी द्वारा राहुल गांधी के नेता विपक्ष चुने जाने पर परिवारवाद का आरोप लगाए जाने पर बोले दिग्विजय सिंह कहा कि बीजेपी के आरोप और आपत्ति गलत है. बीजेपी से जुड़े लोग संघ परिवार चलाते हैं. बीजेपी के लोगों ने मोदी परिवार चलाया
दिग्विजय सिंह ने कहा कि संसद के सदस्यों ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुना और उनसे यह पद ग्रहण करने का अनुरोध किया तो इसमें बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
इसके ओम बिरला के लगातार दूसरी बार लोकसभा का स्पीकर चुने जाने पर बोले दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को सामंजस्य व समन्वय स्थापित करने का संदेश दिया था. ऐसे में खुद पहल करते हुए उन्हें डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देना चाहिए. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंशा के साथ सरकार चलाना चाहते हैं, वह ठीक नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी की मंशा ठीक नजर नहीं आ रही है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें ओम बिरला से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत है. ओम बिरला दूसरी बार इस पद पर चुने गए हैं. लेकिन पिछले कार्यकाल में सबसे ज्यादा सांसदों को निलंबित करने का श्रेय भी उन्हीं के खाते में हैं.
ये भी पढ़ें
असदुद्दीन ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, जानें क्या बोले?