Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सियासी बयानबाजी जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज (शुक्रवार) कहा कि कि देश में ‘‘असंवैधानिक आपातकाल’’ लगा हुआ है.
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार की रात आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि विपक्ष और लोकतंत्र की आवाज को दबाया जा रहा है.
राज्यसभा सदस्य सिंह ने भोपाल में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं. उनकी गलती यही थी कि केजरीवाल विपक्षी इंडिया गठबंधन के साझेदार बन गए थे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ रही है.’’
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की विपक्षी दलों ने आलोचना की है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उनकी गलती यही थी कि नोटिस मिलने के बाद भी ईडी की पूछताछ में हाजिर नहीं हुए. इसलिए केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.’’
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत के इतिहास का पद पर रहने के दौरान दो मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जाना पहला मामला है. कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बीजेपी में शामिल होने का दबाव बनाया गया. हेमंत सोरेन को मामले खत्म करने का वादा दिया गया.
देश में ‘‘असंवैधानिक आपातकाल’’ लगा हुआ है-दिग्विजय सिंह
जैसा अन्य मामलों में हुआ लेकिन सोरेन ने जेल जाना पसंद किया.’’ दिग्विजय सिंह ने कहा कि कुछ लोग 70 के दशक और वर्तमान समय की तुलना करते हैं.
उन्होंने कहा कि आपातकाल एक अधिनियम के तहत लागू किया गया था, लेकिन यह आपातकाल ‘‘असंवैधानिक’’ है जिसके माध्यम से प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और सीबीआई को लोगों का दमन करने और जबरन वसूली करने के लिए कहा जा रहा है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि लोकतंत्र और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस के बैंक खाते कथित रूप से ‘फ्रीज’ करने पर भी केंद्र सरकार को घेरा.
उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान डालने और कांग्रेस को रास्ते से कैसे हटाने की कोशिशें जारी हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जननी या दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में, लोगों से धन जुटाने वाली कांग्रेस पैसे खर्च करने में असमर्थ है.
Bhojshala: धार की भोजशाला मामले में SC ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका, नमाज के लिए रुका सर्वे