MP Lok Sabha Elections: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, 'अगर बीजेपी का आंकड़ा 300 पार होता है तो ये...'
Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने फिर ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी का आंकड़ा 300 पार होता है तो वो जनता का वोट नहीं है बल्कि ईवीएम मशीन का वोट है.
Lok Sabha Elections 2024: देशभर में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाने हैं. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बहस छिड़ी है. एग्जिट पोल 2024 को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता अपने-अपने दावे करते नजर आ रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने दावा किया है कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है तो बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने वाला है.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ''अगर जनता का वोट पड़ा है तो इनको बहुमत नहीं मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने जो 295 का जो आंकड़ा दिया है वो सही है. उसके बाद भी अगर बीजेपी का आंकड़ा 300 पार होता है तो वो जनता का वोट नहीं है बल्कि ईवीएम मशीन का वोट है.''
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: On exit polls, Congress leader Digvijaya Singh says," BJP is not getting a majority in Lok Sabha Elections….The figure of 295 Lok Sabha seats by Congress is right…" pic.twitter.com/XS1wpVKXnq
— ANI (@ANI) June 3, 2024
दिग्विजय सिंह का ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह काफी लंबे वक्त से ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते रहे हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण यानि आखिरी फेज के मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल ने देश में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान लगाया है. वहीं एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी और एनडीए को ज्यादातर सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
एमपी में एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त
मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं और अधिकांश एग्जिट पोल में बीजेपी को 28 से 29 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने राज्य में 28 सीटें जीती थी. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार कांग्रेस को कुछ एग्जिट पोल ने एक से तीन सीटें दी हैं.
ये भी पढ़ें:
जबलपुर लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारी पूरी, 54 CCTV कैमरों की निगरानी में होगी काउंटिंग