Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी हमले जारी हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भी राजगढ़ से चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा है. इस बीच अपने गृह क्षेत्र राजगढ़ पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मोहन यादव के आरोपों पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो तो पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
दरअसल, दिग्विजय सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें तो भोपाल से चुनाव लड़ना था लेकिन कांग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं है इसलिए 30 साल बाद दिग्विजय सिंह अपने घर राजगढ़ लौटे हैं. इस पर दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया.
दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर पलटवार
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ''मैं तो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ, शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं, लेकिन पार्टी ने मुझे यहां से चुनाव लड़ने के लिए कहा, इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ूंगा."
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा था?
कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह के राजगढ़ से चुनावी मैदान में उतरने की चर्चाओं बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला था. मुख्यमंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं और यही वजह है कि दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ने के लिए 30 साल बाद अपने घर वापस आ रहे हैं. आप भोपाल से क्यों नहीं लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के पक्ष में हवा चल रही है और इसकी वजह से कांग्रेस में कोई नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं. वो मैदान छोड़कर जा रहे हैं.
राजगढ़ लोकसभा सीट का क्या है इतिहास?
मौजूदा वक्त में मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से बीजेपी के रोडमल नागर सांसद हैं. रोडमल नागर ने साल 2014 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस बार भी राजगढ़ सीट से रोडमल नागर को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर साल 2009 में कांग्रेस नेता नारायण सिंह आमलाबे ने चुनाव में जीत दर्ज की थी. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी इस सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर साल 1984 और साल 1991 में राजगढ़ लोकसभा सीट से विजय पताका लहराया था.
मध्य प्रदेश में कब है लोकसभा चुनाव?
मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. यहां सभी सीटों पर चार चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. मध्य प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है. इस दिन प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि 13 मई को चौथे चरण में बाकी बची 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को है.
ये भी पढ़ें: