Digvijay Singh on PM Modi: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सभी 29 सीटों पर चार फेज में मतदान संपन्न हो चुका है. इस बीच एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर हर मसले पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक बार फिर बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी तंज कसा.


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "मैंने कभी कोई ऐसा व्यक्ति नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो. वह हर दिन नया झूठ बोलते हैं और इससे पहले कि हम उसे गलत साबित करें, वह एक और झूठ बोल देते हैं.वो लगातार झूठ बोल रहे हैं."


दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर हमला


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के 400 पार नारे के सवाल पर भी तंज कसा और कहा कि गनीमत है कि उन्होंने 543 सीट नहीं बोला. इससे पहले 18 मई को भी कांग्रेस नेता दिग्विजय ने मंहगाई, किसानों और बेरोजगारी के मसले पर केंद्र सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि पिछले 10 सालों में किसानों और मजदूरों को भारी नुकसान सहना पड़ा है. खाद की कीमत 400 से बढ़ाकर 1200 कर दिया और खाद की बोरी का वजन 50 से घटाकर 45 किलो कर दिया. 






उन्होंने आरोप लगाया कि देश की अर्थव्यवस्था आज पूंजीपतियों के हाथ में है. 16 लाख करोड़ का कर्जा बड़े उद्योगपतियों का माफ कर दिया गया. मजदूरों और छोटे व्यापारियों को बुरा हाल है. 


मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. राज्य में सभी सीटों पर कुल चार चरणों में मतदान पूरा हो चुका है. 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग हुई थी. मध्य प्रदेश में साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 29 सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई थी. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के नकुलनाथ जीते थे. हालांकि इस बार कांग्रेस अपनी बड़ी जीत का दावा करती नजर आ रही है. 4 जून को नतीजे घोषित होने का इंतजार है.


ये भी पढ़ें:


'केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि...', स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोले पूर्व CM शिवराज चौहान