'बकरीद का आयोजन हम थाने में करेंगे', कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने क्यों कही ये बात?
Digvijaya Singh News: मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा थानों में सुंदर कांड पाठ पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अब थाने में बकरा ईद भी मनाई जाएगी. उन्होंने इसे नियमों का उल्लंघन बताया.
!['बकरीद का आयोजन हम थाने में करेंगे', कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने क्यों कही ये बात? Digvijaya Singh Congress Targets BJP on Sundar Kand Path in Police Station Says Bakreid Will be celebrated too ann 'बकरीद का आयोजन हम थाने में करेंगे', कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने क्यों कही ये बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/f19a5a26907518fa843dbca3fbd0cece1721317488091584_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Digvijaya Singh News: मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से हाल ही में थानों के अंदर सुंदर का पाठ कराया जा रहा है. इलको लेकर अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब थानों में सुंदर पाठ कराने के साथ-साथ बकरा ईद भी मनाएगी.
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है, 'एक आम व्यक्ति का जन्मदिन था, जिसके उपलक्ष में सुंदर पाठ कराया जा गया. थाने के अंदर सुंदर पाठ नियमों का उल्लंघन है. इसकी इजाजत किसने दी, उसका नाम स्पष्ट होना चाहिए. हमारे भी कार्यकर्ताओं का जन्मदिन आता है, अब उनका जन्मदिन भी हम थानों में मनाएंगे.' इसी के साथ सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर थाने में सुंदर पाठ करवाने का आवेदन अधिकारियों को देगी.
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि वह भी प्रदेश में 10 साल मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन थानों में सुंदर कांड का पाठ कराने जैसा कोई नियम नहीं था. नर्सिंग कॉलेज स्कैम मामले में कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ FIR लिखवाने गए दिग्विजय सिंह ने बताया कि जह वह थाने पहुंचे तो अधिकारी खुद बता रहे थे कि उन्होंने थाने में सुंदर कांड का पाठ रखा है.
मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाले पर दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हमारे नेताओं ने विधानसभा में नर्सिंग घोटाले को प्रभावी तरीके से उठाया. नर्सिंग कॉलेज में जिन छात्रों ने एडमिशन लिया है, वो परेशान हो रहे हैं. यह जांच सीबीआई को मध्य प्रदेश की सरकार ने नहीं नहीं बल्कि कोर्ट ने सौंपी है. सीबीआई के अधिकारी भी इसमें रिश्वत लेते मिले हैं. ये वही लोग हैं, जिन्होंने व्यापमं घोटाले की जांच की थी.'
भर्ती घोटाले पर दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर निशाना
इतना ही नहीं, कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि साल 2006 के बाद से ही भर्ती परीक्षाओं में लगातार घोटाले हो रहे हैं. इसके पीछे ब्रेन उस व्यक्ति का है, जो केंद्र में मंत्री बन गए हैं. व्यापमं घोटाले में भी सीबीआई जांच के ऑर्डर हम सुप्रीम कोर्ट से लेकर आए हैं.'
यह भी पढ़ें: फर्जी तरीके से राशन लेने वालों पर लगेगी लगाम, मोहन सरकार करेगी PDS सिस्टम में बड़ा बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)