दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान- 'मैं तो पीएम मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ने को तैयार...'
Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंग को लेकर खबर है कि वह राजगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर बीजेपी सवाल कर रही है तो अब दिग्विजय ने खुद जवाब दिया है.
Digvijaya Singh on Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि वह तो पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के खिलाफ भी खड़े हो सकते हैं लेकिन तब जब उन्हें पार्टी यह कहे. दरअसल, दिग्विजय सिंह शनिवार को राजगढ़ जिले का दौरा कर रहे हैं जो कि उनका गृह क्षेत्र है. यहां उनसे पत्रकारों ने भोपाल से चुनाव न लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो कहा कि पार्टी उन्हें जिसके खिलाफ चुनाव लड़ने बोलेगी वह तैयार हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा, ''मैं तो पार्टी में हूं और मुझसे अगर पार्टी कहती कि मोदी जी के खिलाफ लड़ो तो उनके खिलाफ लड़ लेता और अगर कहती कि शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लड़ लो तो उनके खिलाफ लड़ लेता.''
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Here’s what Congress leader Digvijaya Singh (@digvijaya_28) said on not contesting from Bhopal Lok Sabha constituency in the upcoming elections.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2024
“I am part of the party and if the party told me to contest elections against PM Modi or Shivraj Singh… pic.twitter.com/pHqLIhwIAi
राजगढ़ सीट पर दावेदारी के बाद बीजेपी का तंज
बीते दिनों दिग्विजय सिंह का एक वीडियो आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन वह इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इस बीच सीएम मोहन यादव ने तंज कर कहा था कि कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं इसलिए दिग्विजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है उन्हें तो भोपाल से चुनाव लड़ना था. सीएम यादव के इसी बयान के संदर्भ में दिग्विजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वह तो पीएम मोदी के खिलाफ भी लड़ने के लिए तैयार हैं.
भोपाल सीट पर दिग्विजय सिंह को मिली थी बड़ी हार
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने भोपाल से टिकट दिया था जहां उन्हें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 364,822 के रिकॉर्ड वोटों से हराया था. बीजेपी ने इस बार प्रज्ञा ठाकुर को टिकट नहीं दिया है. बीजेपी ने इस बार आलोक शर्मा को टिकट दिया है. वहीं, शिवराज सिंह चौहान विदिशा और पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- MP News: जब नजरों से ओझल हो गया CM मोहन यादव का काफिला, सुरक्षा कर्मी हो गए परेशान