MP BJP CM Candidates: जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी (BJP) के संभावित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के नाम गिनाए, तो उन्होंने एक के बाद एक 6 लोगों की लिस्ट बता दी. हालांकि, इस सूची में वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम लेने से बचे. मतलब साफ है कि दिग्विजय सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी भी पार्टी से सीएम पद के दावेदारों में शामिल नहीं करना चाहते. 


इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लगातार बीजेपी के खिलाफ बयान देने के साथ-साथ शिवराज सरकार के मंत्रियों पर कटाक्ष करना तेज कर दिया है. सागर में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के सीएम पद के दावेदारों की लंबी लिस्ट बता दी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कुर्सी को छोड़ना नहीं चाहते और मंत्री भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सीएम बनने की तैयारी कर रहे हैं. 



कांग्रेस में भी सिंधिया की मुखालफत करते थे दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा कि इन सभी नेताओं ने सूट भी सिलवा लिए हैं. इस सूची में दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं लिया. उन्होंने कांग्रेस में हमेशा खुले रूप से ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुखालफत की और अब उनके बीजेपी में आने के बाद भी दिग्विजय सिंह सिंधिया को 'सीएम इन वेटिंग' नहीं देखना चाहते.


शायद यही वजह रही होगी कि उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, तीन मंत्री और एक केंद्रीय मंत्री का नाम अपनी सूची में शामिल कर लिया, लेकिन यहां भी उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लेना मुनासिब नहीं समझा. 


बीजेपी में 6 नाम तो कांग्रेस में एक
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के 6 नेताओं के नाम 'सीएम इन वेटिंग' के रूप में बता दिए, लेकिन जब उन्होंने उनसे कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से कमलनाथ ही सीएम दावेदार होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के आधा दर्जन नेता भले ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हों लेकिन इस बार कांग्रेस के कमलनाथ सीएम बनने वाले हैं.